
IPL 2019: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कौन है ज़्यादा मज़बूत
क्या है खबर?
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ आज रात 08:00 बजे से RCB बनाम CSK मुकाबले से होने वाला है।
IPL के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हर साल सबसे मज़बूत टीमों में गिनी जाती है। वहीं पेपर पर हर साल मज़बूत रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अभी तक इस लीग का खिताब हासिल करने में नाकाम रही है।
आइए दोनों टीमों की तुलना करके देखते हैं कि कौन ज़्यादा मज़बूत है।
बल्लेबाज़ी
दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी
CSK की बल्लेबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी है कि उसकी टीम के सभी बल्लेबाज़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। वाटसन, रायडू, रैना, धोनी, प्लेसिस, बिलिंग्स और ब्रावो के रूप में टीम में शानदार बल्लेबाज़ हैं।
वहीं RCB की ताकत विराट कोहली और एबी डिविलियर्स हैं। लेकिन इस सीज़न में टीम मैनेजमेंट ने टीम को संतुलित बनाने की कोशिश की है। हेटमायर और स्टोइनिस के आने से टीम और मज़बूत हुई है।
बल्लेबाज़ी में दोनों टीमें समान नज़र आ रही हैं।
ऑलराउंडर
दोनों टीमों के हरफनमौला खिलाड़ी
IPL के 12वें सीज़न के लिए CSK और RCB दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों की फौज है।
CSK में जहां ब्रावो, जडेजा, सैंट्नर, वाटसन, विली और रैना के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।
वहीं RCB के पास मोईन अली, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, कुल्टर नाइल और ग्रैंडहोम के रूप में शानदार ऑलराउंडर हैं।
दोनों ही टीमों के पास हरफनमौला खिलाड़ियों के बेहतरीन विकल्प हैं। लेकिन प्लेइंग इलेवन के हिसाब से चेन्नई मज़बूत नज़र आ रही है।
व्यक्तिगत
दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाज़
स्पिनर्स में CSK के पास हरभजन सिंह, जडेजा, कर्ण और इमरान ताहिर जैसे गेंदबाज़ हैं। वहीं RCB के पास युजवेंद्र चहल, वाशिंग्टन सुंदर और पवन नेगी जैसे गेंदबाज़ हैं। साथ ही दोनों टीमों में अच्छे विकल्प भी हैं। स्पिन गेंदबाज़ों में दोनों टीमें समान हैं।
तेज़ गेंदबाज़ी
दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़
IPL 2019 में CSK के पास लुंगी नगीड़ी, शार्दुल, मोहित शर्मा, विली, आसिफ और चहर के रूप में शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं।
वहीं RCB के पास उमेश यादव, कुलटर नाइल और टिम साउथी जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। लेकिन इसके साथ ही RCB के पास बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों का बैक-अप भी है।
RCB में जहां बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं CSK में तेज़ गेंदबाज़ों के सपोर्ट में अच्छे तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर हैं।
तेज़ गेंदबाज़ी में दोनों टीमें समान लग रही हैं।
क्या आप जानते हैं?
दोनों टीमों की बीच हेड-टू-हेड मीटिंग
CSK और RCB के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन में चेन्नई, RCB से काफी आगे है। दोनों टीमों के बीच 22 मैचों में चेन्नई को 14 और RCB को 7 मैचों में जीत मिली है। वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं रहा है।