
CSK बनाम MI: रचिन रविंद्र ने IPL में लगाया अपना दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के तीसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराया है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मैच में जीत के लिए मिले 156 रन के लक्ष्य को CSK ने 19.1 ओवर में हासिल किया।
CSK से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (53) और रचिन रविंद्र (65*) ने अर्धशतक लगाकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस बीच रचिन की पारी और IPL के उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही रचिन की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK को राहुल त्रिपाठी (2) के रूप में शुरुआती झटका लगा।
वहीं, शुरुआती झटके के बीच रचिन ने 42 गेंदों में अपने IPL करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा। वह 45 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 2 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
उन्होंने गायकवाड़ के साथ मिलकर 67 रन की साझेदारी भी निभाई।
जानकारी
ऐसा है रचिन का IPL करियर
रचिन ने 2024 में CSK से ही अपने IPL करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने युवा करियर में 11 पारियों में 27.40 की औसत और 152.22 की स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए। गेंदबाजी में वह कोई विकेट नहीं ले सके हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती CSK की टीम
MI से रोहित शर्मा (0) अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद रेयान रिकेल्टन (13), विल जैक्स (11) और रॉबिन मिंज (3) भी जल्दी आउट हुए।
इस बीच सूर्यकुमार यादव (29), तिलक वर्मा (31) और दीपक चाहर (28*) ने मिलकर टीम को 155/9 के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में राहुल त्रिपाठी (2) के जल्दी आउट होने के बाद रचिन और गायकवाड़ (52) ने अच्छी पारियां खेली और CSK ने 20वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।