CSK बनाम KKR: महीश तीक्षणा ने पूरे किए अपने 150 टी-20 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के स्पिनर महीश तीक्षणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने 4 ओवर के कोटे में 28 रन देते हुए एक विकेट चटकाया।
इसके साथ ही उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 150 विकेट भी पूरे किए।
KKR के बल्लेबाज रमनदीप सिंह उनका 150वां शिकार बने।
आइए उनके टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों और IPL करियर पर एक नजर डालते हैं।
क्लब
इस विशेष क्लब में शामिल हुए तीक्षणा
तीक्षणा अब 150 टी-20 विकेट वाले श्रीलंका के 8वें गेंदबाज बन गए हैं।
बता दें कि श्रीलंकाई टीम से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लसिथ मलिंगा ने लिए हैं। पूर्व दिग्गज मलिंगा ने 295 टी-20 मैचों में 7.07 की इकॉनमी रेट से 390 विकेट चटकाए थे।
इन दोनों के अलावा थिसारा परेरा (276), वनिंदु हसरंगा (241), इसुरु उदाना (211), मुथैया मुरलीधरन (179), अजंता मेंडिस (170) और सीकुगे प्रसन्ना (169) ऐसा कर चुके हैं।
तीक्षणा
ऐसा रहा है तीक्षणा का टी-20 करियर
दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर तीक्षणा ने 2018 में अपने टी-20 का आगाज किया था। उन्होंने इस प्रारूप में अब तक 143 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 24 की औसत के साथ 150 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7 से कम की रही है।
टी-20 प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने कुल 135 रन बनाए हैं।
तीक्षणा
तीक्षणा के IPL करियर पर एक नजर
तीक्षणा ने अपने IPL करियर में अब तक 25 मैच खेले हैं, जिसमें 29.76 की औसत और 7.75 की इकॉनमी रेट के साथ 25 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। इस सीजन में उन्होंने अब तक 3 मैचों में 2 विकेट लिए हैं।
IPL 2023 में उन्होंने 13 मुकाबलों में 35.64 की औसत और 8.00 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट अपने नाम किए थे।
लेखा-जोखा
CSK ने KKR को बड़े स्कोर से रोका
CSK के गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के चलते KKR की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 137/9 का स्कोर ही बना सकी।
KKR से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया और पारी में 3 चौके लगाए।
CSK की ओर से रविंद्र जडेजा ने अपने 4 ओवर में 18 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। तुषार देशपांडे ने 33 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की।