CSK बनाम GT: रुतुराज गायकवाड़ IPL करियर का दूसरा शतक जड़ने से चूके, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शानदार शुरुआत की है।
उन्होंने पहले मैच में 92 रन की अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने इस पारी में 50 गेंदों का सामना किया है। यह उनके IPL करियर का 11 अर्धशतक रहा है। इसके साथ ही वह IPL के किसी सीजन के पहले मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही गायकवाड़ की पारी
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी CSK के लिए डेवोन कॉनवे और गायकवाड़ पारी की शुरुआत करने आए। पारी के तीसरे ही ओवर में शमी ने कॉनवे को बोल्ड कर CSK को बड़ा झटका दे दिया।
इसके बाद गायकवाड़ ने एक छोर पर तेजी से बल्लेबाजी रखी और अपना अर्धशतक पूरा किया। वह तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 92 रन पर अल्जारी जोसेफ का शिकार हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 9 छक्के जड़े।
रिपोर्ट
विलियम्सन की चोट से मिला गायकवाड़ को जीवनदान
पारी के 13वां ओवर लेकर आए जोशुआ लिटिल की तीसरी बॉल पर गायकवाड़ ने मिड विकेट क्षेत्र में शानदार शॉट खेला था, लेकिन सीमा रेखा पर खड़े केन विलियमसन ने हवा में उछलते हुए बॉल को पकड़ लिया।
इस दौरान वह नियंत्रण नहीं रख पाए और सीमा रेखा में पैर रखने से पहले बॉल को बाहर की ओर उछाल दिया। इस दौरान उनके पैर में चोट लग गई। इससे गायकवाड़ को 71 रन पर जीवनदान मिल गया।
रिपोर्ट
कैसा रहा है गायकवाड़ का IPL करियर
गायकवाड़ ने अपने IPL करियर में अब तक 37 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 39.36 के औसत से 1,299 रन अपने नाम किए हैं।
IPL 2021 उनके लिए अब तक सबसे शानदार सीजन रहा था। उस दौरान उन्होंने 45.35 के औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन अपने नाम किए थे।
इसी तरह उन्होंने इस सीजन की अर्धशतक जड़कर शानदार शुरुआत की है। यदि वह अपनी फॉर्म बरकरार रखते हैं तो टीम को आगे पहुंचा सकते हैं।
रिपोर्ट
IPL के पहले मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज
गायकवाड़ अपनी इस पारी के साथ IPL के किसी भी सीजन के पहले मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मामले में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम है। उन्होंने 2008 में पहले सीजन के पहले मैच में नाबाद 158 रनों की पारी खेली थी।
उनके बाद साल दूसरे नंबर पर काबिज रोहित शर्मा ने 2015 सीजन के पहले मैच में नाबाद 98 रनों की पारी खेली थी।