IPL में CSK और GT का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाना है।
IPL 2024 में दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला खेला है और दोनों को जीत मिली है। ऐसे में 26 मार्च को होने वाला यह मैच काफी अहम होने वाला है। GT के कप्तान शुभमन गिल और CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ होंगे।
इस बीच CSK और GT का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच रहा है कांटे का टक्कर
CSK और GT के बीच IPL में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। CSK को 2 मैच में जीत मिली है और उन्हें 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
IPL 2023 में दोनों टीम 3 बार आमने-सामने हुई थी। 2 मैच में CSK को जीत मिली थी और 1 मैच GT ने अपने नाम किया था।
IPL 2022 में खेले गए दोनों मैच को GT ने जीता था। ऐसे में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
रन
GT के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
केन विलियमसन ने CSK के खिलाफ 13 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 132.8 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा है।
रिद्धिमान साहा ने 17 मैच की 15 पारियों में 31.27 की औसत और 121.12 की स्ट्राइक रेट से 344 रन बनाए हैं।
शुभमन गिल के बल्ले से 13 मैच में 340 रन निकला है। राशिद खान ने 15 मैच में 14 विकेट झटके हैं।
बल्लेबाजी
CSK के इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
CSK के कप्तान गायकवाड़ का प्रदर्शन GT के खिलाफ कमाल का रहा है। उन्होंने 5 मैच की 5 पारियों में 60 की उम्दा औसत के साथ 304 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 146.85 की रही है।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन है। शिवम दुबे ने इस टीम के खिलाफ 5 मैच में 71 रन बनाए हैं।
महेश पथिराना ने GT के खिलाफ 3 मैच खेले हैं और 17.5 की औसत से 6 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
आंकड़े
एमए चिंदबरम स्टेडियम में दोनों टीम
CSK ने चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में अब तक 65 मुकाबले खेले हैं। 46 मैच में टीम को जीत मिली है और 18 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
1 मैच CSK ने टाई भी खेला है। GT ने इस मैदान पर सिर्फ 1 मैच खेला है और उस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
GT ने इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 157 रन बनाया है।