
अगले IPL सीजन के लिए CSK को धोनी को रिलीज कर देना चाहिए- आकाश चोपड़ा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीजन अप्रैल-मई में होने की संभावना है और इस साल की नीलामी को लेकर अभी से चर्चा शुरु हो गई है।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जरूर चाहेगी कि इस सीजन के लिए नीलामी हो क्योंकि उन्हें अपनी टीम में बदलाव करने की जरूरत है।
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि CSK को अगले सीजन के लिए एमएस धोनी को रिटेन नहीं करना चाहिए।
बयान
धोनी को रिटेन किया तो चुकाने होंगे 15 करोड़- चोपड़ा
अपने एक वीडियो में चोपड़ा ने कहा कि यदि नीलामी होती है तो उसमें जाने से पहले CSK को धोनी को रिलीज कर देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, "यदि नीलामी होगी तो आप खिलाड़ी के साथ तीन साल तक रह सकते हैं, लेकिन क्या धोनी आपके साथ तीन साल तक रहेंगे? मैं यह नहीं कह रहा कि आप धोनी को रखिए, लेकिन यदि उन्हें रिटेन करेंगे तो आपको 15 करोड़ रूपये की कीमत चुकानी होगी।"
फायदा
धोनी को रिलीज करके खरीदा तो होगा आर्थिक फायदा- चोपड़ा
चोपड़ा ने आगे अपनी बात समझाते हुए कहा कि यदि धोनी को रिलीज करने के बाद राइट टू मैच के अधिकार से वापस लाया जाता है तो CSK कुछ पैसे बचा लेगी।
उन्होंने कहा, "धोनी को आप नीलामी में खरीद सकते हैं। CSK के नजरिए से देखें तो यदि वे धोनी को रिलीज करके नीलामी में खरीदते हैं तो यह उन्हें आर्थिक फायदा देगा।"
चोपड़ा ने यह भी कहा कि CSK को नई टीम बनाने की जरूरत है।
उदाहरण
उनादकट को रिलीज करके खरीदकर लगातार RR ने बचाए हैं पैसे
राजस्थान रॉयल्स ने जयदेव उनादकट को रिलीज करके और फिर दोबारा खरीदकर दो बार पैसे बचाए हैं।
2018 सीजन में उनादकट को RR ने 11.5 करोड़ रूपये में खरीदकर सीजन का सबसे महंगा भारतीय खिलाड़ी बनाया था।
अगले सीजन रिलीज करने के बाद उन्हें आठ करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा गया। 2020 में फिर से रिलीज करके उन्हें तीन करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा गया।
RR ने लगातार दो सीजन अपने पैसे बचाए।
धोनी
धोनी भी कर चुके हैं खुद को रिलीज करने की मांग!
पिछले साल नवंबर में टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट दी थी जिसमें कहा गया था कि धोनी ने CSK से खुद को 2021 IPL की नीलामी के लिए रिलीज करने की मांग की है।
उस रिपोर्ट में भी यही कारण बताया गया था कि रिलीज करने के बाद दोबारा लाने पर CSK को कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
धोनी ने IPL 2020 शुरु होने से पहले ही बता दिया था कि वह IPL 2021 में खेलेंगे।
सवाल
क्या सभी सीनियर खिलाड़ियों को रिलीज करेगी CSK?
CSK को नई टीम बनाने की सख्त जरूरत है और इसके लिए बड़ा सवाल है कि क्या वे अपने सभी सीनियर खिलाड़ियों को रिलीज करेगी या नहीं।
केदार जाधव, सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे सीनियर खिलाड़ियों की जगह CSK को अच्छे युवा खिलाड़ियों की जरूरत है।
शेन वॉटसन संन्यास ले चुके हैं। फाफ डू प्लेसी और सैम कर्रन फिलहाल रिटेन किए जाने लायक खिलाड़ी हैं।
रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से कुछ को वापस लाया जा सकता है।