
IPL 2025: क्या है चेन्नई सुपरकिंग्स की ताकत और कमजोरी? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ करेगी।
CSK की टीम अब तक 5 बार खिताब जीत चुकी है और रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इस बार शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
ये दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी IPL भी हो सकता है।
आइए इस बीच टीम की कमजोरी, ताकत और बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में जानते हैं।
टीम
ऐसी है CSK की पूरी टीम
बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़, शेख रसीद, आंद्रे सिद्धार्थ, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, महेंद्र सिंह धोनी और वंश बेदी।
ऑलराउंडर: शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, विजय शंकर, दीपक हूडा, अंशुल कंबोज, रचिन रविंद्र, जेमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, सैम कर्रन और रामकृष्ण घोष।
गेंदबाज: कमलेश नागरकोटी, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजनपीत सिंह, नूर अहमद और खलील अहमद।
अश्विन और नूर को CSK ने 10-10 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था।
मजबूती
ये है CSK की मजबूती
CSK के पास ऑलराउंडर खिलाड़ियों की फौज है। शिवम, जडेजा, विजय शंकर, रचिन, कर्रन और ओवरटन जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।
ये खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं।
इसके अलावा टीम की स्पिन गेंदबाजी में भी गजब की विविधता है। CSK के पास जडेजा, अश्विन, नूर, रचिन और श्रेयस जैसे अलग-अलग तरह के स्पिन गेंदबाज हैं। ये किसी भी टीम पर भारी पर सकते हैं।
कमजोरी
ये है CSK की कमजोरी
CSK का कमजोर पक्ष तेज गेंदबाजी है। टीम के पास अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज का कोई अच्छा विकल्प नहीं है।
नागरकोटी, मुकेश और गुरजनपीत के पास अनुभव की बहुत कमी है। खलील टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन हाल के दिनों में कुछ खास नहीं रहा है।
टीम के पास सलामी बल्लेबाजी में विकल्प की भी काफी कमी है। अगर कप्तान गायकवाड़ और कॉनवे में कोई एक चोटिल होता है तो उनके पास कोई अच्छा सलामी बल्लेबाज नहीं है।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है CSK की मजबूत प्लेइंग इलेवन
CSK की टीम कॉनवे, रचिन, कर्रन और पाथिराना के रूप में विदेशी खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। कॉनवे और गायकवाड़ बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आ सकते हैं।
विजय शंकर को टीम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है।
ये हो सकती है संभावित एकादश: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, सैम कर्रन, खलील अहमद और मथीशा पाथिराना।