Page Loader
CSK बनाम RR: राजस्थान को मिली 45 रनों से हार, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

CSK बनाम RR: राजस्थान को मिली 45 रनों से हार, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Apr 19, 2021
11:18 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 45 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने फाफ डू प्लेसी (33) की बदौलत 188/9 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में जोस बटलर (48) की पारी के बावजूद RR 143/9 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

पावरप्ले

दोनों टीमों को पावरप्ले में लगे झटके

बल्लेबाजी करते हुए दोनों ही टीमों को पावरप्ले में दो-दो झटके लगे। CSK ने पावरप्ले में 46 और RR ने 45 रन बनाए। CSK को 25 और RR को 30 के स्कोर पर पहला झटका लगा था। CSK के लिए पावरप्ले में सैम कर्रन ने शानदार गेंदबाजी की और तीन ओवर में 12 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किए। उन्होंने ही संजू सैमसन का कीमती विकेट भी लिया।

CSK की पारी

बिना किसी व्यक्तिगत अर्धशतक के CSK ने बनाया बड़ा स्कोर

CSK की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 33 का रहा जो डू प्लेसी ने बनाया था, लेकिन फिर भी उनकी टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था। अंबाती रायडू ने भी 27 रनों की पारी खेली थी। अंत में ड्वेन ब्रावो ने आठ गेंदों में नाबाद 20 रनों की पारी खेली जिसमें पारी की अंतिम गेंद पर लगाया गया छक्का भी शामिल रहा। मोईन अली ने भी 26 रन बनाए।

RR की बल्लेबाजी

बुरी तरह फ्लॉप रही राजस्थान की बल्लेबाजी

30 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने वाली RR की पारी 12 से 15वें ओवर के बीच ढह गई। बटलर (48) 12वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए और उस समय टीम का स्कोर 87 रन था। देखते ही देखते 15 ओवर की समाप्ति तक टीम का स्कोर 97/7 हो चुका था। इस दौरान मोईन ने दो ओवर में केवल तीन रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए थे।

रिकॉर्ड्स

मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

रियान पराग ने मैच में तीन कैच लपके और वह एक मैच में तीन कैच लेने वाले राजस्थान के छठे खिलाड़ी बने हैं। जयदेव उनादकट एक पारी में संयुक्त रूप से चौथे सबसे अधिक बार 40 या उससे अधिक रन देने वाले गेंदबाज बने हैं। एमएस धोनी एक IPL फ्रेंचाइजी के लिए कप्तान के तौर पर 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उनके बाद किसी अन्य कप्तान ने अब तक 150 मैच भी नहीं खेले हैं।