Page Loader
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पहनी 1.15 करोड़ रूपये की घड़ी, तस्वीर हुई वायरल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पहनी करोड़ों की घड़ी (फोटो: इंस्टा/@alnassr_fc)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पहनी 1.15 करोड़ रूपये की घड़ी, तस्वीर हुई वायरल

Feb 15, 2023
12:36 pm

क्या है खबर?

पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने खेल के अलावा अन्य चीजों के लिए भी चर्चा में बने रहते हैं। अब रोनाल्डो अपनी एक महंगी घड़ी के लिए चर्चा का केंद्र बन गए हैं। रोनाल्डो की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह 1.15 करोड़ रुपये कीमत की घड़ी पहने हुए दिख रहे हैं। रोनाल्डो ने Rolex GMT-Master II नामक घड़ी पहनी है जिसका रंग पीला और सुनहरा है।

कार

रोनाल्डो के पास है महंगी कारों का कलेक्शन

रोनाल्डो महंगी गाड़ियों के शौकीन भी हैं और उनके पास लगभग 200 करोड़ रुपये की कीमत का कार कलेक्शन है। उनके कलेक्शन में फरारी, बुगाटी, मैक्लारेन, मर्सिडीज, लंबोर्गिनी और रोल्स रॉयस जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं। लगभग दो दशक से फुटबॉल खेल रहे रोनाल्डो फिलहाल सउदी अरब के अल-नासेर क्लब के लिए खेल रहे हैं। वह मैनचेस्टर यूनाइडेट, रियल मैड्रिड और युवेंट्स जैसे टॉप यूरोपियन क्लबों के लिए खेल चुके हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए रोनाल्डो को घड़ी