क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर पूरे किये 5 करोड़ सब्सक्राइबर्स, बनाया ये रिकॉर्ड
पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 21 अगस्त को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था, जिसका नाम उन्होंने 'UR क्रिस्टियानो' रखा है। रोनाल्डो ने यूट्यूब पर आते ही तहलका मचा दिया है। रोनाल्डो ने जब यूट्यूब पर अपना चैनल लॉन्च किया तो उसके आधे दिन के अंदर उनके घर यूट्यूब द्वारा सिल्वर बटन, फिर गोल्डन बटन और अंत में 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर डायमंड बटन भी पहुंच गया था। अब रोनाल्डो ने एक और रिकॉर्ड बनाया है।
मिस्टर बीस्ट का टूट सकता है रिकॉर्ड
रोनाल्डो ने एक सप्ताह के अंदर ही यूट्यूब पर एक और नया रिकॉर्ड बना दिया है। उनके 7 दिन के अंदर 5 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। इतनी रफ्तार से ये कीर्तिमान हासिल करने वाले वे पहले व्यक्ति बन गए हैं। अमेरिका के जाने-माने वीडियोग्राफर जिमी डोनाल्डसन उर्फ मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर दुनिया में सर्वाधिक 31.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, लेकिन रोनाल्डो की रफ्तार को देखते हुए ऐसा लगता है कि जल्द ही मिस्टर बीस्ट का रिकॉर्ड टूटने वाला है।