रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल-नासर के साथ किया करार, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
दिग्ग्ज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब सऊदी अरब के क्लब अल-नासर एफसी के लिए क्लब फुटबॉल खेलते नजर आएंगे। 37 वर्षीय इस खिलाड़ी के साथ क्लब ने ढाई साल का अनुबंध किया है। वह 2025 की गर्मियों तक टीम का हिस्सा रहेंगे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, रोनाल्डो का अनुबंध 200 मिलियन यूरो (करीब 1,775 करोड़ रुपये) से अधिक का है। यानी उनकी सालाना सैलरी 620 करोड़ रुपये के करीब होगी।
क्लब ने रोनाल्डो के लिए क्या कहा?
अल-नासर क्लब ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर रोनाल्डो के लिए लिखा, 'ये एक ऐसी डील है जो न सिर्फ हमारे क्लब के लिए बल्कि हमारे देश की आने वाली पीढ़ियों, लड़के और लड़कियों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करेगा। रोनाल्डो आपका अपने नए घर में हार्दिक स्वागत है।' पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी के शामिल होने से क्लब की टीम को मजबूती मिलेगी। क्लब नौ सऊदी प्रो लीग खिताब जीत चुका है और दसवीं ट्रॉफी अपने नाम करने की उम्मीद करेगा।
इन क्लब के लिए फुटबॉल खेल चुके हैं रोनाल्डो
रोनाल्डो ने स्पोर्टिंग क्लब डी पुर्तगाल के लिए क्लब फुटबॉल खेलना शुरू किया था। इसके बाद यह दिग्गज खिलाड़ी 2003 से 2009 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेले। 2009 से 2018 तक वह रियल मैड्रिड का हिस्सा रहे और 2018 से 2021 तक जुवेंटस फुटबॉल क्लब के साथ जुड़े रहे। इसी तरह 2021-22 में वह फिर मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ आ गए, लेकिन आपसी विवाद के कारण उनसे क्लब ने नाता तोड़ दिया। अब वह अल-नासर के लिए खेलते दिखेंगे।
साल 2022 में कैसा रहा है रोनाल्डो का प्रदर्शन?
रोनाल्डो का प्रदर्शन 2022-23 सीजन में कुछ खास नहीं रहा है। वह व्यक्तिगत मुद्दों के कारण प्री-सीजन से चूक गए थे। इसके साथ ही उनका मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर एरिक टेन हैग से विवाद भी हो गया था। सभी प्रतियोगिताओं में उन्होंने कुल 16 मैच खेले और कुल तीन गोल दागने के साथ ही दो गोल असिस्ट भी किए। उन्होंने 10 प्रीमियर लीग मैचों में सिर्फ एक गोल किया। यूरोप लीग में उन्होंने पेनल्टी सहित दो बार स्कोर किया।
रोनाल्डो ने क्लब से जुड़ने के बाद क्या कहा?
रोनाल्डो ने क्लब से जुड़ने के बाद बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, "मैं एक अलग देश में एक नई फुटबॉल लीग का अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं। सऊदी अरब में पुरुषों और महिलाओं के फुटबॉल दोनों के संदर्भ में क्लब शानदार काम कर रहे हैं और इस खेल को और विकसित कर रहे हैं। हमने विश्व कप में सऊदी अरब के हालिया प्रदर्शन को देखा है। फुटबॉल में यह देश बहुत आगे जाने वाला है।"