
लगातार दूसरे सीजन सेरी-ए के 'प्लेयर ऑफ द ईयर' बने युवेंट्स स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्या है खबर?
युवेंटस के लिए खेलने वाले पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार करियर में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। रोनाल्डो को 2019-20 सीजन के लिए सेरी-ए का प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है।
रोनाल्डो ने लगातार दूसरे सीजन यह अवार्ड अपने नाम किया है। आपको बता दें कि रोनाल्डो 2018-19 सीजन में ही युवेंटस आए थे और अपने पहले दो सीजन में लगातार वह क्लब के साथ घरेलू चैंपियन बन चुके हैं।
2019-20 सीजन
ऐसा रहा था रोनाल्डो और युवेंटस का 2019-20 सीजन
रोनाल्डो ने पिछले सीजन सेरी-ए के 33 मैचों में 31 गोल दागे थे और सीजन के दूसरे सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी रहे थे। इसके अलावा वह जनवरी 2020 में लीग के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर भी रहे थे।
युवेंटस ने 38 में से 26 मैच जीतकर 83 अंकों के साथ टॉप पर फिनिश किया था और चैंपियन बने थे। 38 मैचों में 82 अंकों के साथ इंटर मिलान दूसरे स्थान पर रही थी।
बयान
चैंपियन बनना था हमारा लक्ष्य- रोनाल्डो
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रोनाल्डो ने स्काई स्पोर्ट इटालिया से कहा कि यह साल काफी अजीब रहा था जो किसी को भी रास नहीं आया होगा, लेकिन हम चैंपियन बने तो टीम के लिए यह बेहतरीन रहा।
उन्होंने आगे कहा, "शुरुआत में खाली स्टेडियम में खेलना काफी मुश्किल था, लेकिन हमारा लक्ष्य चैंपियन बनने का था और हमने ऐसा किया। हमने चैंपियन्स लीग मिस किया, लेकिन यही फुटबॉल है।"
अवार्ड का परिचय
क्या है सेरी-ए फुटबॉलर ऑफ द ईयर अवार्ड
सेरी-ए फुटबॉलर ऑफ द ईयर अवार्ड साल में एक बार इटैलियन फुटबॉलर्स एसोसिएशन द्वारा दिया पिछले सेरी-ए सीजन में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले फुटबॉलर को दिया जाता है।
2010 तक बेस्ट इटैलियन फुटबॉलर और बेस्ट फॉरेन फुटबॉलर के बीच में से ओवरऑल बेस्ट चुना जाता था। इस अवार्ड को इटली का सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल अवार्ड माना जाता है। आंद्रिया पिर्लो ने इसे लगातार सबसे अधिक तीन बार जीता है।
उपलब्धि
सबसे अधिक ऑफिशियल गोल दागने वाले फुटबॉलर हैं रोनाल्डो
कैलिग्री के खिलाफ मुकाबले में रोनाल्डो ने मैच के पहले 32 मिनट में ही हैट्रिक लगा थी और यह उनके करियर की 57वीं हैट्रिक थी। उन्होंने मुकाबले में अपने करियर के 770 गोल भी पूरे किए थे।
वह सबसे अधिक ऑफिशियल गोल दागने वाले फुटबॉलर बन चुके हैं। रोनाल्डो ने ला-लीगा में 311 गोल दागे हैं। वह चैंपियन्स लीग में सबसे अधिक 134 गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं।