कोरोना वायरस का प्रभाव: 50 मिलियन पौंड में रियल मैड्रिड वापस आ सकते हैं रोनाल्डो
कोरोना वायरस का प्रभाव इटली पर काफी ज़्यादा हुआ है और वहां 13,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के कारण सेरी-ए को स्थगित किया जा चुका है और फिलहाल इसके शुरु होने की संभावनाएं अभी दिख रही हैं। तमाम खिलाड़ी अपनी सैलरी में कटौती करा रहे हैं और इसी को देखते हुए रिपोर्ट्स आ रही हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो 50 मिलियन पौंड की कीमत में ही रियल मैड्रिड वापस आ सकते हैं।
रोनाल्डो को जाने दे सकती है युवेंट्स
सेरी-ए चैंपियन युवेंट्स कोरोना के कारण काफी ज़्यादा प्रभावित हुआ है और उनके लिए आर्थिक तौर पर खुद को मजबूत बनाए रखना बड़ी चुनौती है। रोनाल्डो सेरी-ए में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं और उन्हें एक सीजन के 27.5 मिलियन पौंड मिलते हैं। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक आर्थिक मजबूती बनाए रखने के लिए सेरी-ए अपने स्टार खिलाड़ी को 50 मिलियन पौंड की कीमत में जाने दे सकती है।
रोनाल्डो को वापस ला सकता है रियल मैड्रिड
यदि युवेंट्स रोनाल्डो को जाने देती है तो 50 मिलियन पौंड की कीमत चुकाने के बाद उनकी सैलरी पूरी कर पाने में रियल मैड्रिड सक्षम हो सकने वाला क्लब है। रोनाल्डो ने मैड्रिड के लिए 438 मैचों में 450 गोल दागे हैं और अपने फुटबॉल करियर का सबसे सफल सफर वहीं तय किया है। मैड्रिड के साथ रोनाल्डो ने तीन बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता है।
रिकॉर्ड ट्रांसफर में युवेंटस पहुंचे थे रोनाल्डो
2018 में रोनाल्डो 88 मिलियन पौंड की कीमत में रियल मैड्रिड छोड़कर युवेंटस पहुंचे थे। वह युवेंट्स द्वारा सबसे ज़्यादा कीमत में खरीदे गए खिलाड़ी बने थे तो वहीं 30 साल से ज़्यादा की उम्र में सबसे ज़्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी भी बने थे। युवेंट्स के साथ वह एक बार सेरी-ए और सुपरकोपा इटैलियाना का खिताब जीत चुके हैं। वह युवेंट्स के लिए 75 मैचों में 53 गोल दाग चुके हैं।
रोनाल्डो के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स
रोनाल्डो अब तक पांच बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीत चुके हैं और सबसे ज़्यादा बार चैंपियन्स लीग जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा वह चैंपियन्स लीग में सबसे ज़्यादा (128) गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं। वह इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज़्यादा (99) गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं। एक चैंपियन्स लीग सीजन में वह सबसे ज़्यादा 17 गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं।