इंटरव्यू के दौरान रो पड़े फुटबॉल स्टार रोनाल्डो, जानें क्या रहा कारण
पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फील्ड और फील्ड के बाहर देखने वाले लोग खेल के प्रति उनके लगाव को बखूबी जानते हैं। रोनाल्डो के एटीट्यूड को देखकर लगता है कि वह काफी आक्रामक हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह भी आम लोगों की तरह भावुक होते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब इंग्लिश जर्नलिस्ट पीएर्स मोर्गन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता को याद करके रोनाल्डो रो पड़े।
अपने पिता का वीडियो देख रो पड़े रोनाल्डो
लगभग 45 मिनट के इंटरव्यू के दौरान रोनाल्डो को एक वीडियो दिखाया गया जिसमें उनके पिता उनकी खूब तारीफ कर रहे थे। वीडियो में रोनाल्डो के पिता कह रहे थे कि वह अपने पुत्र को लेकर काफी गर्व महसूस करते हैं। इसी वीडियो को देखने के बाद रोनाल्डो भावुक हो उठे और उन्होंने बताया कि वह किस तरह अपने पिता को मिस करते हैं।
मैंने नहीं सोचा था कि इंटरव्यू के दौरान रोउंगा- रोनाल्डो
वीडियो दिखाने के बाद जब रोनाल्डो से पूछा गया कि वह अपने पिता को कितना मिस करते हैं तो उन्होंने कहा कि वह इस वीडियो को नहीं देख सके थे। रोनाल्डो ने कहा, "हां, मैं उन्हें काफी मिस करता हूं। मैंने सोचा था कि इंटरव्यू मजाकिया होगा, लेकिन नहीं सोचा था कि मैं रोउंगा। मैंने यह इमेज कभी नहीं देखी थी। मैं इन इमेज्स को रखना चाहूंगा क्योंकि मुझे इसे अपने परिवार को दिखाना है।"
पिता की मौत के वक्त काफी युवा थे रोनाल्डो
रोनाल्डो के पिता शराब पीते थे और लीवर फेल हो जाने के कारण मात्र 52 साल की उम्र में ही साल 2005 में उनकी मौत हो गई थी। जब रोनाल्डो के पिता की मौत हुई तो उस समय रोनाल्डो 20 साल के थे और मैनचेस्टर यूनाइटेड में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे। रोनाल्डो ने ओल्ड ट्रैफर्ड में केवल एक ही सीजन बिताया था कि उनके पिता चल बसे।
पिता को देखकर ही रोनाल्डो ने शराब नहीं पीने का लिया था प्रण
शराब के कारण पिता की मौत होने के बाद रोनाल्डो ने कभी शराब नहीं पीने का प्रण लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोनाल्डो शराब का सेवन नहीं करते हैं। पिता की इस आदत के बारे में उन्होंने कहा, "मैं अपने पिता को 100 प्रतिशत नहीं जानता क्योंकि वह शराबी थे। मैंने उनसे कभी आराम से बातचीत नहीं की और यह मेरे लिए काफी कठिन था।"