
फुटबॉल के पांच मशहूर खिलाड़ी जिन्होंने मैदान के बाहर किए हैं अपराध
क्या है खबर?
फुटबॉल का खेल ऐसा है कि जो इससे एक बार जुड़ जाता है वह खुद को इससे जुदा नहीं कर पाता।
फैंस अपनी टीम और अपने फेवरिट खिलाड़ी को सपोर्ट करने के लिए मैदान में आते हैं, उनके लिए गाते हैं और काफी कुछ करते हैं।
खिलाड़ी भी अपनी क्षमता के अनुसार अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं, लेकिन मैदान के बाहर की उनकी कई आदतें उन्हें परेशानी में डालने का काम करती हैं।
आइए जानें।
डिएगो माराडोना
कई बार बैन झेल चुके हैं माराडोना
फुटबॉल जगत के सबसे महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है।
1991 में उन्हें कोकीन लेने का पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उन्हें 15 महीनों के लिए बैन किया गया था।
1994 में विश्व कप के दौरान एक बार फिर ड्रग पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया और 15 महीनों के लिए बैन कर दिया गया।
एक बार उन्होंने एक पत्रकार पर एयर राइफल भी दाग दी थी।
वेन रूनी
शराब ने मुश्किल में डाला
मैनचेस्टर यूनाइटेड और इंग्लैंड के लेजेंड वेन रूनी को सितंबर 2017 में शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था।
रूनी ने अदालत में अपना जुर्म कबूल किया जिसके बाद उनके ऊपर जुर्माना लगाने के अलावा दो साल के लिए उन्हें ड्राइविंग करने से बैन कर दिया गया।
2018 में रूनी वाशिंगटन डुलेस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी शराब के नशे में गाली-गलौच करने के कारण गिरफ्तार हुए थे।
एरिक कैंटोना
दर्शक के साथ मारपीट करनी पड़ी महंगी
प्रीमियर लीग की सबसे सफल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के महान खिलाड़ी एरिक कैंटोना भी खुद को अपराध से दूर नहीं रख सके।
1995 में क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ मैच के बाद उन्हें एक दर्शक की गालियों का सामना करना पड़ा।
इसके बाद कैंटोना ने अपना आपा खो दिया और दर्शक की जमकर पिटाई कर दी।
कैंटोना को दो हफ्तों के लिए जेल भेजा गया था, लेकिन बाद में उन्हें 24 घंटे बाद छोड़ दिया गया।
जॉर्ज बेस्ट
शराब पीने के कारण कई बार मुसीबत में फंसे
जॉर्ज बेस्ट ने अपने करियर का ज़्यादातर समय मैनचेस्टर यूनाइटेड में बिताया था।
शराब की बुरी लत के कारण बेस्ट कई बार मुसीबत में फंसे और उसी कारण वह जेल भी गए।
1984 में बेस्ट को शराब के नशे में गाड़ी चलाने, पुलिस के साथ मारपीट करने और बेल के लिए नहीं पहुंचने के कारण तीन महीने के लिए जेल भेजा गया।
BBC के एक प्रोग्राम में भी वह नशे की हालत में पहुंच गए थे।
ग्राहम रिक्स
अंडरऐज सेक्स के कारण खानी पाड़ी जेल की हवा
चेल्सी फुटबॉल क्लब के पूर्व खिलाड़ी ग्राहम रिक्स को साल 1999 में अंडरऐज सेक्स के कारण 12 महीनों के लिए जेल भेजा गया था।
रिक्स ने एक लड़की के साथ सेक्स किया था जो इंग्लैंड की वैलिड 16 साल की उम्र से दो हफ्ते छोटी थी।
इस घटना के बाद रिक्स को जेल भेजने के अलावा उनका नाम सेक्स ऑफेंडर रजिस्ट्री में 10 साल के लिए डाल दिया गया था।