ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: ऐसा रहा है अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले पुकोव्स्की का सफर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार 07 जनवरी से शुरू हुए तीसरे सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से विल पुकोव्स्की ने अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण किया। 22 वर्षीय पुकोव्स्की ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाकर अपने करियर की शानदार शुरुआत की है। दाएं हाथ के बल्लेबाज पुकोव्स्की ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कुल 460वें खिलाड़ी बने हैं। आइए उनके अब तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।
जनवरी 2017 में किया था लिस्ट-ए डेब्यू
जनवरी 2017 में पुकोव्स्की ने अपना लिस्ट-ए डेब्यू किया था। उन्होने ऑस्ट्रेलिया इलेवन की ओर से खेलते हुए अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ केवल 10 रन बनाए थे। अगले महीने फरवरी में पुकोव्स्की ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू विक्टोरिया के लिए किया। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 28 रन बनाए। अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू में ही पुकोव्स्की को कन्कशन होना पड़ा था, जब बल्लेबाजी के दौरान वह चोटिल हो गए थे।
ऐसा रहा है पुकोव्स्की का डोमेस्टिक करियर
पुकोव्स्की ने 23 फर्स्ट क्लास मैचों में छह शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 1,744 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 54.50 का रहा है। वहीं 12 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने एक शतक की मदद से 264 रन बनाए हैं।
जनवरी 2019 में पहली बार टेस्ट स्क्वाड में शामिल हुए पुकोव्स्की
अक्टूबर 2018 में पुकोव्स्की ने शेफील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला दोहरा शतक (243) लगाया था। जिससे वह सुर्खियों में आए। घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन के बाद अगले साल उन्हें ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टेस्ट टीम में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए चुना गया। हालांकि, उन्हें शुरुआती दो टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका। इसके बाद उन्होंने मेंटल हेल्थ के चलते ब्रेक लिया और कुछ हफ्तों बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की।
शेफील्ड शील्ड में लगातार दो दोहरे शतक लगाकर मचाई सनसनी
बीते साल पुकोव्स्की ने लगातार दो दोहरे शतक लगाकर एक बार फिर से खुद को चर्चा में ला दिया। उन्होंने पहले साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 चौके और एक छक्के की मदद से 255* रनों की पारी खेली। पुकोव्स्की ने अपना दूसरा दोहरा शतक अगले मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया। उस मैच में उन्होंने 202 रन बनाए थे। उम्दा प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया।
कन्कशन के चलते टल गया पुकोव्स्की का टेस्ट डेब्यू
डेविड वॉर्नर की इंजरी के चलते भारत के खिलाफ पहले एडिलेड टेस्ट में पुकोव्स्की का डेब्यू करना तय माना जा रहा था। हालांकि, पहले अभ्यास मैच में बल्लेबाजी के दौरान हेल्मेट पर गेंद लगने से उनका डेब्यू का इंतजार और बढ़ गया। अभ्यास मैच में कार्तिक त्यागी के बाउंसर के कारण वह कन्कशन हुए और पूरी तरह से फिट होने तक दो टेस्ट नहीं खेल पाए। अंततः सिडनी टेस्ट में उन्होंने भारत के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीत चुके हैं पुकोव्स्की
फरवरी 2019 में पुकोव्स्की को 'ब्रेडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया था। वह इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाले 20वें खिलाड़ी बने। उनसे पहले इस पुरस्कार को वॉर्नर, ब्रेट ली और शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ी जीत चुके हैं।