साल 2020 में इन बड़े खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा
साल 2020 में कोरोना वायरस से खेल जगत भी बुरी तरफ से प्रभावित हुआ। इस महामारी के चलते कई बड़े टूर्नामेंट का आयोजन सम्भव नहीं हो सका। सीमित क्रिकेट के बीच इस साल कुछ खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जिनमें पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके साथी सुरेश रैना प्रमुख रहे। आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।
इरफान पठान
04 जनवरी को इरफान पठान ने क्रिकेट से संन्यास लिया था। लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे इरफान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2012 में खेला था। उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में हैट्रिक ली और वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। इरफान ने भारत की ओर से 29 टेस्ट और 120 वनडे खेले, जिसमें क्रमशः 100 और 173 विकेट लिए। उन्होंने भारत को टी-20 विश्वकप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
महेंद्र सिंह धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी क्रिकेट इतिहास में सफलतम कप्तान की फेहरिस्त में शामिल हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने टी-20 और वनडे विश्व कप जैसे प्रतिष्ठित खिताब जीते। लगभग 15 साल लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 350 वनडे में 10,777 रन बनाए। वहीं 90 टेस्ट में 4,876 जबकि 98 टी-20 में 1,617 रन अपने नाम किए।
सुरेश रैना
15 अगस्त का दिन खेल प्रशंसको के लिए दिल दुखाने वाला साबित हुआ। क्योंकि धोनी के ठीक बाद सुरेश रैना ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया। लगभग 12 साल लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 226 वनडे मैचों में 35.31 की औसत से 5,615 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 18 टेस्ट और 78 टी-20 भी खेले, जिसमें क्रमशः 768 और 1,605 रन अपने नाम किए थे। रैना टी-20 और वनडे विश्व कप में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं।
पार्थिव पटेल
विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 09 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे पार्थिव ने जनवरी 2018 में भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला टेस्ट के रूप में खेला था। 35 वर्षीय पार्थिव ने अपने करियर में 25 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 31 की औसत के साथ 934 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ उन्होंने 38 वनडे मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 736 रन बनाए हैं।
मोहम्मद आमिर
अपनी गति और स्विंग के लिए विख्यात मोहम्मद आमिर ने साल का अंत होते-होते संन्यास का ऐलान कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया। टीम मैनजमेंट के साथ मतभेद के कारण उन्होंने 17 दिसंबर को संन्यास का फैसला किया। 28 वर्षीय आमिर ने 61 वनडे और 50 टी-20 खेले, जिसमें क्रमशः 81 और 59 विकेट लिए। वहीं अपने टेस्ट करियर में 36 मैचों में 30.48 की औसत से 119 विकेट अपने नाम किए थे।