पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अफरीदी दो साल के लिए निलंबित, जानिए इसकी वजह
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने क्रिकेटर आसिफ अफरीदी को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
PCB ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के दो अलग-अलग उल्लंघनों के तहत इस क्रिकेटर को निलंबित किया है।
बाएं हाथ के इस स्पिनर का निलंबन खिलाड़ी के अस्थायी रूप से निलंबित होने की तारीख से प्रभावी होगा जो 12 सितंबर, 2022 है।
नियमों का उल्लंघन 2022 के पाकिस्तान कप के दौरान किया गया था। तब अफरीदी खैबर पख्तूनख्वा के लिए खेल रहे थे।
बयान
PCB ने आसिफ को लेकर कही ये बात
PCB के अध्यक्ष नजम सेठी ने इस घटना के बारे में कहा, "इससे PCB को एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को दो साल के लिए निलंबित करने में कोई खुशी नहीं मिलती है, लेकिन हमारे पास इस तरह के अपराधों के प्रति शून्य-सहिष्णुता का दृष्टिकोण है।"
उन्होंने आगे कहा, "खेल के शासी निकाय के रूप में हमें उदाहरण बनाने की जरूरत है। हम ऐसे मामलों को मजबूती से संभालते हैं और सभी क्रिकेटरों को कड़ा संदेश देते हैं।"
बयान
ऐसे खिलाड़ियों के साथ PCB की कोई सहानुभूति नहीं है- बोर्ड प्रमुख
PCB चीफ ने आगे कहा, "यह कड़वा सच है कि भ्रष्टाचार हमारे खेल के लिए खतरा है क्योंकि स्वार्थी भ्रष्टाचारी क्रिकेटरों को अलग-अलग तरीकों से लुभाते हैं। यही कारण है कि बोर्ड खिलाड़ियों को जागरूक करने की शिक्षा पर भारी निवेश कर रहा है ताकि वे सतर्क रहें और PCB की मदद कर सकें।"
उन्होंने आगे कहा, "जागरूकता के बावजूद अगर कोई खिलाड़ी अपने लालच का शिकार हो जाता है, तो उसके साथ PCB की कोई सहानुभूति नहीं है।"
रिपोर्ट
इस नियम के तहत निलंबित हुए आसिफ
आसिफ का अपराध अनुच्छेद 2.4.10 के उल्लंघन तहत आता है। इसके अनुच्छेद 2.4 के पूर्वगामी प्रावधानों में से किसी का उल्लंघन करने के लिए किसी भी खिलाड़ी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से याचना, मोहक, राजी करना, प्रोत्साहित करना या जानबूझकर सुविधा देना शामिल है।
आसिफ के अपराध की वास्तविक प्रकृति को सार्वजनिक नहीं किया गया है। उनका अपराध अनुच्छेद 2.4.4 के उल्लंघन से संबंधित है, जो भ्रष्ट दृष्टिकोणों की रिपोर्टिंग न करने से संबंधित है।
जानकारी
आसिफ ने स्वीकार की अपनी गलती
वैसे आसिफ के अपराध की प्रकृति को देखते हुए उन पर आजीवन प्रतिबंध भी लगाया जा सकता था। हालांकि, उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया, इसलिए उनकी सजा को दो साल के निलंबन तक सीमित किया गया है।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे टीम में चुने गए थे आसिफ
आसिफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेले हैं, हालांकि उन्हें 2022 में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के दौरान टी-20 और वनडे टीम में जगह मिली थी।
उन्होंने मुल्तान सुल्तांस की ओर से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी भाग लिया है।
बाएं हाथ के स्पिनर ने 35 फर्स्ट-क्लास, 42 लिस्ट-A और 65 टी-20 मैचों में कुल 240 विकेट लिए हैं।
अगस्त, 2022 में पाकिस्तान टी-20 कप के दौरान उन्होंने मध्य पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच खेला था।