वनडे विश्व कप 2023: क्विंटन डिकॉक के नंबर-1 पर बल्लेबाजी करते हुए 4,000 वनडे रन पूरे
वनडे विश्व कप 2023 के 10वें मुकाबले में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (109) ने एक खास उपलब्धि हासिल की। डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए अपना छठा रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में नंबर-1 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने 4,000 रन पूरे कर लिए। डिकॉक इस समय शानदार लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। आइए डिकॉक की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
डिकॉक ने जमाया शानदार शतक
डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का दृढ़ता से सामना करते हुए शानदार पारी खेली।यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 19वां शतक रहा। साथ ही यह इस विश्व कप में उनका लगातार दूसरा शतक रहा। पहले मैच में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक (100) जमाया था। उन्होंने पारी में 102.83 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 106 गेंदों में 109 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के जमाए।
इस साल कैसा रहा है डिकॉक का प्रदर्शन?
डिकॉक इस साल अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रह हैं और निरंतरता के साथ लगातार रन बना रहे हैं। इस साल अब तक खेले गए 12 मैचों में उन्होंने 50.18 की औसत और 98.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 552 रन बनाए हैं। इस दौरान 100 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाया है। वनडे विश्व कप में उनकी फॉर्म टीम के लिए काफी अहम रहने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डिकॉक के 1,000 वनडे रन भी पूरे
डिकॉक ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारूप में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 29 मैचों में लगभग 36 की औसत और 97 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,000 रन बनाए हैं। 29 पारियों में उन्होंने 2 बार नाबाद रहते हुए 3 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं। कंगारूओं के खिलाफ उनका उच्चतम वनडे स्कोर 178 रन का है।
डिकॉक का वनडे करियर कैसा रहा है?
30 साल के बल्लेबाज डिकॉक ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज साल 2013 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 147 मैचों की इतनी ही पारियों में 45.17 की औसत और 96.01 की स्ट्राइक रेट से 6,278 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 178 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 18 शतक और 30 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वह लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं।