वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दिया 283 रनों का लक्ष्य, बाबर-शफीक के अर्धशतक
वनडे विश्व कप 2023 के 22वें मुकाबले में सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आमने-सामने है। पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान बाबर आजम सबसे अधिक 74 रन बनाने में कामयाब रहे। अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। आइए पाकिस्तान की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने 61 गेंदों में 56 रन जोड़े। हालांकि, टीम इस शुरुआत का अधिक फायदा नहीं उठा पाई। अफगानिस्तान के स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। इमाम (17), मोहम्मद रिजवान (8) और सऊद शकील (25) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। शादाब खान (40) और इफ्तिखार अहमद (40) ने उपयोगी पारी खेलते हुए कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए।
बाबर ने खेली जिम्मेदारी भरी पारी, इस विश्व कप में दूसरा अर्धशतक
कप्तान बाबर ने अहम मौके पर टीम के लिए जुझारू पारी खेलते हुए उपयोगी योगदान दिया। उन्होंने 80.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 74 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जमाया। उन्होंने मध्य क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर छोटी-छोटी मगर अहम साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत किया। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 30वां अर्धशतक रहा। इस विश्व कप में यह उनका दूसरा अर्धशतक रहा।
बाबर के वनडे में 5,500 रन पूरे, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के 12वें बल्लेबाज
बाबर ने इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 5,500 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया। वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के 12वें बल्लेबाज बने। वह अब तक 113 मैचों में 56.79 की औसत और 88.82 की स्ट्राइक रेट से 5,566 रन बना चुके हैं। उनके नाम 19 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज हैं। इस प्रारूप पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक (11,701) के नाम दर्ज है।
शफीक ने खेली इस विश्व कप में तीसरी 50+ की पारी
शफीक ने विश्व कप में अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए एक बार फिर शानदार पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। इस विश्व कप में उनका यह दूसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64 रन बनाए थे। इससे पूर्व उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक (113) जमाया था। सोमवार को उन्होंने 77.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 2 छक्कों की सहायता से 58 रन बनाए।
ऐसी रही अफगानिस्तान की गेंदबाजी
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने मैच में लगभग 40 ओवर तक दबदबा बनाए रखा। हालांकि, अंत में रन लुटाने से टीम की रणनीति विफल हो गई। अहमद ने अफगानिस्तान की ओर से 10 ओवर के अपने स्पैल में 49 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। मोहम्मद नबी ने अपने कोटे के 10 ओवर में 3.10 की इकॉनमी रेट से 31 रन देकर 1 विकेट लिया। स्टार स्पिनर राशिद खान खाली हाथ रहे और उन्होंने 10 ओवर में 41 रन दिए।