वनडे विश्व कप 2023: डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में जमाया शतक
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल (134) ने लाजवाब पारी खेली।
यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का छठा शतक है। भारत के खिलाफ यह उनका लगातार दूसरा वनडे शतक है।
मिचेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का मजूबती से सामना करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
आइए मिचेल की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही मिचेल की पारी और साझेदारी
मिचेल जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब न्यूजीलैंड 2 विकेट जल्दी गंवाकर संघर्ष कर रहा था। ऐसे वक्त में मिचेल ने पारी को मजबूती से संभाला।
उन्होंने 112.61 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 119 गेंदों में 134 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के जमाए।
मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी (181) निभाते हुए टीम की मैच में वापसी कराई।
रिपोर्ट
इस साल कैसा रहा है मिचेल का प्रदर्शन?
दाएं हाथ के बल्लेबाज मिचेल इस साल शानदार निरंतरता के साथ लगातार रन बना रहे हैं।
इस साल अब तक खेले गए 26 मैचों में उन्होंने 52.34 से अधिक की औसत और लगभग 100.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,204 रन बनाए हैं।
इस दौरान 134 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 5 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं।
वनडे विश्व कप में अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में उनका बड़ा योगदान रहा है।
रिपोर्ट
भारत के खिलाफ कैसा रहा है मिचेल का प्रदर्शन?
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर मिचेल का भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है।
इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक केवल 7 मैचों में 51.50 की औसत और 100.32 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं।
6 पारियों में ही उन्होंने भारत के खिलाफ 2 शतक जमा दिए हैं। इसी विश्व कप में भारत के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने शतक जमाया था।
रिपोर्ट
डेरिल मिचेल के लिस्ट-A में 4,000 रन पूरे
पारी के दौरान 20वां रन बनाते ही मिचेल के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई। उनके लिस्ट-A क्रिकेट में 4,000 रन पूरे हो गए।
उन्होंने 125 लिस्ट-A मैच की 114 पारियों में 4,114 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 23 अर्धशतक और 9 शतक जड़े हैं।
इसी तरह पारी में 57वां रन बनाते ही उनके वनडे में 1,500 रन भी पूरे हो गए हैं।
उन्होंने मैच में काफी अहम पारी खेली और टीम को आखिर तक मैच में बनाए रखा।
रिपोर्ट
मिचेल का वनडे करियर कैसा रहा है?
32 साल के बल्लेबाज मिचेल ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
उन्होंने अब तक 39 मैचों की 35 पारियों में 52.57 की औसत और 98.07 की स्ट्राइक रेट से 1,577 रन बनाए हैं।
इस प्रारूप में 134 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 6 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उनके नाम 13 वनडे विकेट भी दर्ज हैं।