Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: बास डी लीडे ने किया यादगार ऑलराउंड प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े 
बास डी लीडे ने अपनी ऑलराउंड क्षमता से काफी प्रभावित किया है (तस्वीर: एक्स/@KNCBcricket)

वनडे विश्व कप 2023: बास डी लीडे ने किया यादगार ऑलराउंड प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े 

Oct 06, 2023
09:50 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को नीदरलैंड के युवा ऑलराउंडर बास डी लीडे ने शानदार प्रदर्शन किया। लीडे ने बल्लेबाजी में पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों पर जबरदस्त प्रहार करते हुए मैदान के हर कोने में शॉट जमाए। इससे पहले गेंदबाजी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लेकर बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। आइए लीडे के प्रदर्शन और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही लीडे की पारी और साझेदारी 

23 साल के युवा खिलाड़ी लीडे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़कर रख दी। उन्होंने पारी में 98.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों में 67 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जमाए। लीडे ने तीसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (52) के साथ मिलकर 76 गेंदों में 70 रन की उपयोगी साझेदारी निभाई।

रिपोर्ट

गेंदबाजी में भी किया कमाल 

लीडे ने 6.90 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर के स्पैल में 62 रन खर्च कर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। लीडे ने काफी खतरनाक दिख रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 68 पर आउट करते हुए टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने इफ्तिखार अहमद (9), शादाब खान (32) और हसन अली (0) के विकेट भी अपने झोली में डाले। लीडे के अलावा कॉलिन एकरमैन ने 2 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की।

रिपोर्ट

लीडे ने नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि 

लीडे वनडे क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने लगातार 2 मैचों में 50 से अधिक का स्कोर किया है और 4 से अधिक विकेट लिए हैं। अपने पिछले मैच में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 123 रन की शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने 52 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा लीडे वनडे विश्व कप में अर्धशतक जमाने वाले और 4 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं।

रिपोर्ट

लीडे के वनडे करियर पर एक नजर 

दाएं हाथ के बल्लेबाज लीडे ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2018 में नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 30 मैचों की 29 पारियों में 27.32 की औसत और 66.58 की स्ट्राइक रेट से 765 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में 32.08 की औसत और 5.95 की इकॉनमी रेट से अब तक 24 विकेट लेकर गेंदबाजी में भी खुद को साबित कर चुके हैं।