वनडे विश्व कप: बास डी लीडे ने की वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे मुकाबल में शुक्रवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज बास डी लीडे ने शानदार गेंदबाजी की। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने यादगार प्रदर्शन किया और अपने वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर डाली। इस मुकाबले में उन्होंने विरोधी टीम के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। लीड ने अपने वनडे करियर में पहली बार 4 विकेट हॉल लिया है। आइए लीडे के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा लीडे का प्रदर्शन
लीडे ने 6.90 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर के स्पैल में 62 रन खर्च कर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। लीडे ने काफी खतरनाक दिख रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 68 पर आउट करते हुए टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने इफ्तिखार अहमद (9), शादाब खान (32) और हसन अली (0) के विकेट भी अपने झोली में डाले। लीडे के अलावा कॉलिन एकरमैन ने 2 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की।
वनडे में नीदरलैंड के 9वें सबसे सफल गेंदबाज
युवा गेंदबाज लीडे इस प्रारूप में नीदरलैंड टीम की ओर से 9वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में पहले नंबर पर संयुक्त रूप से पूर्व गेंदबाज मुदस्सर बुखारी और पीटर सीलर का नाम है। बुखारी के नाम 46 मैचों में 57 विकेट लिए थे, जबकि सीलर ने 57 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। सक्रिय गेंदबाजों में लोगान वान बीक (35) और फ्रेंड क्लासेन (32) लीडे से आगे हैं।
ऐसा रहा है लीडे का वनडे करियर
23 साल के लीडे ने साल 2018 में नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। बाएं हाथ के गेंदबाज लीडे ने अब तक 31 मैचों में 29.71 की औसत से 28 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 6.03 की रही है। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 52 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। इस मैच में उन्होंने वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है।
पाकिस्तान ने दिया 287 रन का लक्ष्य
पाकिस्तान टीम इस मुकाबले में अपनी पूरी योग्यता के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पाई। टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 49 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 286 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की ओर से रिजवान (68) और सऊद शकील (68) ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम की लाज बचाई। निचले क्रम पर मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने उपयोगी पारियां खेलीं। नवाज ने 39 और शादाब ने 32 रन बनाए।