2028 में होने वाले ओलंपिक में खेला जाएगा क्रिकेट, IOC ने दी मंजूरी
साल 2028 में ओलंपिक का आयोजन लॉस एंजेलिस में होना है, जिसमें क्रिकेट को शामिल करने का रास्ता साफ हुआ है। दरअसल, शुक्रवार (13 अक्टूबर) को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने 2028 खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। बता दें कि हाल ही में हुए एशियाई खेलों में भी क्रिकेट खेला गया था, जिसमें भारत की पुरुष और महिला टीमों ने स्वर्ण पदक जीते थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
6 टीमों के बीच टी-20 प्रारूप में खेला जा सकता है ओलंपिक 2028
क्रिकइंफो के अनुसार, ICC ने लॉस एंजेलिस 2028 की कमेटी के सामने अपनी प्रस्तुति के दौरान पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए 6-6 टीमों के टूर्नामेंट का प्रस्ताव रखा है। भाग लेने वाली टीमें एक निश्चित तारीख पर ICC की पुरुष और महिला टी-20 रैंकिंग में शीर्ष 6 रैंक वाली टीमें होंगी। हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट के प्रारूप से जुड़ा कोई ऐलान नहीं किया गया है।
सिर्फ 1 बार ओलंपिक में शामिल हुआ है क्रिकेट
सन 1900 के समर ओलंपिक में एकमात्र क्रिकेट मैच खेला गया था। फ्रांस में यह मैच ग्रेट बिटेन और मेजबान फ्रांस की टीम के बीच खेला गया था। इस मैच को ग्रेट ब्रिटेन ने जीता था। इसके बाद से क्रिकेट को ओलिंपिक में कभी शामिल नहीं किया गया। 1904 के ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश की गई थी। हालांकि, खेलने के लिए कोई टीम नहीं मिली और इसे ओलंपिक से बाहर कर दिया गया था।
ये 5 नए खेल होंगे ओलंपिक 2028 का हिस्सा
क्रिकेट के अलावा, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वाश अन्य 4 अतिरिक्त खेल हैं, जो 2028 में होने वाले ओलंपिक का हिस्सा होंगे।
ओलंपिक के माध्यम से अमेरिका में भी होगा क्रिकेट का विस्तार
पिछले कुछ सालों में क्रिकेट का विस्तार देखने को मिला है और कई सहयोगी टीमों ने अपनी छाप छोड़ी है। इसी क्रम में अगला टी-20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज और USA में होने वाला है, जिससे पता चलता है कि ICC क्रिकेट के विस्तार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। लॉस एंजिल्स के बाद 2032 में ऑस्ट्रेलिया में ओलंपिक होना है, जहां पर क्रिकेट का आयोजन देखना रोचक होने वाला है।