साउथ अफ्रीका क्रिकेट में हुए बड़े बदलाव, अब जैक कैलिस को बनाया गया बैटिंग कोच
मुश्किल दौर से गुज़र रही साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को डायरेक्टर और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ मार्क बाउचर को कोच बनाने के बाद अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने महान ऑलराउंडर रहे जैक कैलिस और पूर्व तेज़ गेंदबाज़ चार्ल लैंगवेल्ट को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। साउथ अफ्रीका ने कैलिस को बल्लेबाज़ी सलाहकार (Batting Consultant) और चार्ल लैंगवेल्ट को गेंदबाज़ी सलाहकार के रूप में अपने साथ जोड़ा है।
बांग्लादेश के बॉलिंग कोच हैं चार्ल लैंगवेल्ट
बता दें कि साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ चार्ल लैंगवेल्ट वर्तमान में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच हैं। जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कहने पर लैंगवेल्ट को रिलीज़ कर दिया है। लैंगवेल्ट मंगलवार को अपने वतन लौट आएंगे। BCB के CEO निज़ामुद्दीन चौधरी ने कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमने चार्ल लैंगवेल्ट को रिलीज़ कर दिया है। हमने क्रिकेट साउथ अफ्रीका से अपने मज़बूत रिश्ते के लिए ऐसा किया।"
ऐसा रहा था चार्ल लैंगवेल्ट का करियर
चार्ल लैंगवेल्ट ने साउथ अफ्रीका के लिए 72 वनडे में 100 विकेट लिए हैं। वहीं नौ टी-20 इंटरनेशनल मैचों में लैंगवेल्ट के नाम 17 विकेट हैं। साथ ही टेस्ट में लैंगवेल्ट ने 16 विकेट लिए हैं। घरेलू क्रिकेट में लैंगवेल्ट के नाम 700+ विकेट हैं।
महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में गिन जाते हैं जैक कैलिस
जैक कैलिस को बल्लेबाज़ी सलाहकार बनाने का फैसला साउथ अफ्रीका के लिए काफी लाभकारी हो सकता है। कैलिस बाउचर और स्मिथ के साथ मिलकर एक मज़बूत टीम बना सकते हैं। कैलिस के नाम टेस्ट क्रिकेट में 13,289 रन और 292 विकेट हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में कैलिस के नाम 11,579 रन और 273 विकेट हैं। कैलिस इससे पहले IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच और बल्लेबाज़ी कोच रह चुके हैं।
इससे पहले मार्क बाउचर और ग्रीम स्मिथ को मिली थी ये जिम्मेदारी
इससे पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ग्रीम स्मिथ को IPL 2020 तक के लिए डायरेक्टर और मार्क बाउचर को हेड कोच नियुक्त किया था। स्मिथ को IPL में कमेंट्री करना है, इसलिए अभी वह सिर्फ IPL 2020 के शुरु होने तक ही राष्ट्रीय टीम के साथ रहेंगे। डायरेक्टर बनने के बाद ग्रीम स्मिथ ने अपने बयान में कहा था कि वह हमेशा कठिन समय में साउथ अफ्रीका क्रिकेट की मदद करना पसंद करेंगे।
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने दिए थे साउथ अफ्रीका को सुझाव
साउथ अफ्रीका क्रिकेट की मौजूदा स्थिति को सुधारने के लिए अफ्रीकी मूल के पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी केविन पीटरसन ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका को कुछ सुझाव दिए थे। पीटरसन ने जो पांच सुझाव दिए थे, उनमें से तीन पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अमल कर लिया है। पीटरसन ने ग्रीम स्मिथ को डायरेक्टर, मार्क बाउचर को हेड कोच, जैक कैलिस को सलाहकार, मखाया एंतिनी को बॉलिंग कोच, रॉबिन पीटरसन को स्पिन कोच और जैक्स फॉल को CEO बनाने को कहा था।