भारत दौरे से पहले दक्षिण अफ्रीका का बड़ा फैसला, इस भारतीय दिग्गज को बनाया बल्लेबाजी कोच
2019 विश्व कप में निराशजनक प्रदर्शन के बाद अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है। इस दौरे से पहले ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने विश्व कप में खराब प्रद्रशन को देखते हुए सपोर्टिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए थे। इस बीच ताजा खबर मिली है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज अमोल मजूमदार को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस खबर की जानकारी दी।
मजूमदार पहले भी हमारे साथ काम कर चुके हैं- कोरी वैन ज़िल
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के निदेशक कोरी वैन ज़िल ने कहा, "मजूमदार बतौर बल्लेबाजी कोच हमारे लिए एक आदर्श फिट हैं। उन्हें भारतीय परिस्थितियों का अच्छा ज्ञान है। वह हमारे बल्लेबाजों को भारत में होने वाली चुनौतियों के लिए तैयार कर सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मजूमदार ने हाल ही में भारत में आयोजित शिविर में भी हमारी मदद की थी। इस तरह वह पहले से ही एडम मार्करम, टेंबा बावुमा और जुबैर हमजा के साथ अच्छा तालमेल बना चुके हैं।"
IPL में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं अमोल मजूमदार
बता दें कि अमोल मजूमदार को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर ने ही तैयार किया था। घरेलू क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित करने वाले मजूमदार IPL टीम राजस्थान रॉयल्स और नीदरलैंड के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं।
घरेलू क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं अमोल मजूमदार
11 नवंबर, 1974 को जन्में अमोल मजूमदार ने सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के साथ महान कोच रमाकांत आचरेकर से क्रिकेट के गुर सीखे थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 171 मैचों में मजूमदार के नाम 48.13 की औसत से 11,167 रन हैं। जिसमें 30 शतक और 60 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट के 113 मैचों में मजूमदार ने 38.20 की औसत से 3,286 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।
BCCI और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से सर्टिफाइड कोच हैं अमोेल मजूमदार
बता दें कि अमोल मजूमदार इंडिया अंडर-19 और अंडर-23 के कोच भी रह चुके हैं। साथ ही मजूमदार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से सर्टिफाइड कोच हैं। मजूमदार की इसी खूबी को देखते हुए उन्हें साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा
साउथ अफ्रीका के भारत दौरे की शुरुआत 15 सितंबर को पहले टी-20 के साथ होगी। दूसरा टी-20 भी धर्मशाला में 18 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज़ का आखिरी मैच 22 सितंबर को बेंगलुरू में खेला जाएगा। इसके बाद 2-6 अक्टूबर के बीच टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर के बीच रांची में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज़ का आखिरी और तीसरा टेस्ट 19-23 अक्टूबर के बीच पुणे में खेला जाएगा।