साल 2023 में इन दिग्गज खिलाड़ियों ने कहा क्रिकेट को अलविदा, जानिए उनके आंकड़े
किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के लिए क्रिकेट का मैदान छोड़ना काफी मुश्किल होता है। साल 2023 में कई स्टार खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया। कुछ खिलाड़ियों ने बढ़ती उम्र के कारण खेलना छोड़ा तो कई खिलाड़ियों को मौके न मिलने के कारण इस खेल को अलविदा कहना पड़ा। इसी तरह कुछ ने टी-20 क्रिकेट लीग को तरजीह देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दिया। आइए ऐसे ही संन्यास लेने वाले स्टार खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। टेस्ट में इस खिलाड़ी ने 604 विकेट, वनडे में 178 विकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 65 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने वनडे और टी-20 में अपना डेब्यू साल 2006 में किया था। टेस्ट में इस खिलाड़ी ने अपना पहला मैच साल 2007 में खेला था।
सुनील नरेन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज सुनील नरेन ने भी इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हालांकि, वह टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। वह आखिरी बार वेस्टइंडीज की जर्सी में 2019 में भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलते हुए नजर आए थे। नरेन ने वनडे में 65 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 92 विकेट अपने नाम किए हैं। 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 52 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 6 टेस्ट में कुल 21 विकेट चटकाए।
मुरली विजय
इस साल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। 38 साल के विजय भारत की ओर से 17 वनडे मैचों में 21.18 की औसत से 339 रन बनाए थे। 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके बल्ले से 169 रन निकले थे। टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 61 मैच में 38.28 की औसत से 3,982 रन अपने नाम किए थे।
इमाद वसीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इमाद 2006 में पाकिस्तान की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। 34 साल के इमाद ने पाकिस्तान टीम की ओर से 55 वनडे और 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 42.86 की औसत से 986 रन बनाए थे और 44 विकेट अपने नाम किए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 486 रन बनाए और 65 विकेट लिए।
वहाब रियाज
पाकिस्तान के एक और पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 38 साल के रियाज ने पाकिस्तान टीम की ओर से 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 83 विकेट लिए। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 120 विकेट लिए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 28.56 की औसत से 34 विकेट अपनी झोली में डाले थे। वह अभी राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता हैं।
एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने भी अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हेल्स को राष्ट्रीय टीम में पिछले कुछ समय से लगातार मौके नहीं मिल रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 11 टेस्ट, 70 वनडे और 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 573 रन बनाए थे। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 2,419 रन बनाए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 30.96 की औसत से 2,074 रन बनाए।
आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने भी साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे। टेस्ट में उन्होंने 278 रन, वनडे में 5,406 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,120 रन बनाए थे। फिंच की कप्तानी में कंगारू टीम ने टी-20 विश्व कप अपने नाम किया था। वह वनडे विश्व कप विजेता टीम (2015) के सदस्य भी रहे थे।
डेविड विली
इंग्लैंड टीम के ही ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विली ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से इसी साल संन्यास ले लिया था। विली ने इंग्लैंड के लिए 70 वनडे मैच खेले थे और 94 विकेट झटके थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/30 विकेट का रहा था।उनकी इकॉनमी रेट 5.57 की रही थी। विली ने 43 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 23.13 की औसत से 51 विकेट भी झटके थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/7 विकेट का रहा था।