विश्व कप फाइनल में ओवर थ्रो के चलते हुआ था बड़ा विवाद, बदल सकता है नियम
क्रिकेट कानूनों का संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) क्रिकेट में ओवर थ्रो पर मिलने वाले नियम में कुछ बदलाव करने का विचार कर रहा है। बता दें कि 2019 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ओवर थ्रो के छह रन ही न्यूजीलैंड की हार की वजह बने थे। जिसके बाद इस नियम को लेकर ICC की चौतरफा आलोचना हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, MCC अगली बैठक में क्रिकेट के इस नियम में बदलाव कर सकता है। जानिए पूरी खबर।
जानिए क्या था पूरा मामला
दरअसल, न्यूजीलैंड से मिले 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जब इंग्लैंड को जीत के लिए तीन गेंदो में नौ रनों की ज़रूरत थी, तो स्टोक्स के डीप मिडविकेट पर दो रन लेने के दौरान थ्रो उनके बैट से लगकर बाउंड्री की तरफ चला गया। ऑनफील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना ने अपने सहयोगी अंपायर से बात करने के बाद इंग्लैंड को छह रन दिए। इन रनों ने इंग्लैंड की राह आसान कर दी और मैच टाई हो गया।
इंग्लैंड को छह रन देना अंपायरों की चूक थी- साइमन टॉफेल
ICC के पूर्व महान अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा, "इंग्लैंड को छह रन देना अंपायरों की चूक थी। ओवर-थ्रो के लिए इंग्लैंड को पांच की बजाय छह रन दिए गए। जब गेंद स्टोक्स के बल्ले से टकराई थी, तो दूसरा रन पूरा नहीं हुआ था।"
जानिए अभी क्य है ओवर थ्रो का नियम
क्रिकेट में ओवर थ्रो के नियम 19.8 के मुताबिक, "अगर ओवर थ्रो से बाउंड्री मिलती है, तो इसमें दौड़कर लिए गए रनों के साथ बाउंड्री के रन भी दूसरी टीम को पेनल्टी के रूप में दिए जाएंगे। इस दौरान इसमें सिर्फ वो रन जोड़े जाएंगे, जिसे बल्लेबाजों ने पूरा कर लिया हो।" नियम के अनुसार फील्डर के थ्रो रिलीज करने से पहले अगर बल्लेबाज़ एक दूसरे को क्रॉस कर लेते हैं, तभी वह रन ओवर थ्रो में शामिल किया जाएगा।
इंग्लैंड को मिलने चाहिए थे पांच रन
न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के ओवर थ्रो विवाद में नियम का दूसरा हिस्सा महत्वपूर्ण है। इस मामले में गौर करने वाली बात यह है कि जब गप्टिल ने थ्रो फेंका तब तक स्टोक्स और आदिल रशीद ने दूसरे रन के लिए एक दूसरे को पार नहीं किया था। ऐसे में अंपायरों को इंग्लैंड को पांच रन देने चाहिए थे। हालांकि, नियमों में अस्पष्टता भी है, जिसे ICC को दूर करना चाहिए। क्योंकि अगर यह घटना न होती तो शायद परिणाम कुछ और होता।
ओवर थ्रो के चौके कारण ही टाई हुआ था मुकाबला
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 241 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की भी पूरी टीम 241 रन ही बना सकी। लेकिन मैच का निर्णायक लम्हा रहा ओवर थ्रो का चौका। दरअसल, जब इंग्लैंड को जीत के लिए तीन गेंदो में नौ रनों की ज़रूरत थी, तो स्टोक्स के दो रन लेने के दौरान थ्रो उनके बैट से लग कर बाउंड्री की तरफ चला गया और इंग्लैंड को छह रन मिल गए। इस कारण मैच टाई रहा।