कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हो सकता है क्रिकेट, ICC ने किया आवेदन
क्या है खबर?
कॉमनवेल्थ गेम्स में एक बार फिर क्रिकेट की वापसी हो सकती है। साल 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को शामिल करने के लिए ICC ने आवेदन किया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट खेलने वाले ज़्यादातर देश हिस्सा लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद खेलों के इस महाकुंभ में क्रिकेट सिर्फ एक बार ही जगह बना सका है।
आपको बता दें कि साल 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जाने हैं।
बयान
हरमनप्रीत ने ICC के इस फैसले पर जताई खुशी
ICC के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष डेविड रिचर्डसन का मानना है कि बर्मिंघम में क्रिकेट की लोकप्रियता बहुत ज़्यादा है। ऐसे में कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की वापसी की इससे अच्छी कोई और जगह नहीं हो सकती है।
ICC के इस कदम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ''यह बेहतरीन प्रस्ताव है और इससे दर्शकों की संख्या बढ़ेगी। मुझे खुशी है कि हमें और क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिलेगा।''
बयान
महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल करने के आवेदन पर ICC का बयान
ICC ने आवेदन करने के बाद अपने बयान में कहा, ''महिला क्रिकेट को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शामिल करना क्रिकेट और महिला सशक्तीकरण के लिए वैश्विक रणनीति का हिस्सा है। ICC को इसके सदस्य देशों का पूरा समर्थन मिला है।''
कॉमनवेल्थ गेम्स
क्रिकेट पहले भी रह चुका है कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा
कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली और आखिरी बार क्रिकेट को साल 1998 में जगह मिली थी।
साल 1998 में पुरुष क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने का मौका मिला था। उस समय 50 ओवर के टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका ने गोल्ड और ऑस्ट्रेलिया ने सिल्वर मेडल जीता था।
अब ICC को उम्मीद है कि टी-20 और महिला क्रिकेट का कॉम्बिनेशन कॉमनवेल्थ गेम्स में बिलकुल फिट बैठ सकता है। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन को भी इसे अपनाने में कोई तकलीफ नहीं होगी।