
स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम का ऐलान
क्या है खबर?
आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम अगले महीने स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलने स्पेन जाएंगी।
इससे पहले आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
लौरा डेलानी को आयरलैंड महिला टीम की कमान सौंपी गई है। दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट के 3 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय के 2 मुकाबले होंगे।
वनडे सीरीज की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। इसके बाद 23 अक्टूबर से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी।
टीम
वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल
3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे 17 अक्टूबर को, दूसरा मुकाबला 19 अक्टूबर को और आखिरी मैच 21 अक्टूबर को खेला जाएग।
इसके बाद 24 और 24 अक्टूबर को 2 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मुकाबले डेजर्ट स्प्रिंग्स मैदान पर खेले जाएंगे।
आयरलैंड टीम: लौरा डेलानी (कप्तान), एवा कैनिंग, अलाना डाल्जेल, जॉर्जीना डेम्पसी, एमी हंटर, अर्लीन केली, गैबी लुईस, लुईस लिटिल, जोआना लॉफ्रान, सोफी मैकमोहन, कारा मरे, लीह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल।
बयान
कोच ने कही ये बात
आयरलैंड महिला टीम के मुख्य कोच एड जॉयस ने कहा, "हमारे पास दो दौरे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक घरेलू सीरीज के साथ एक व्यस्त शेड्यूल रहा। जब तक हम स्कॉटलैंड सीरीज शुरू करेंगे तब तक हमारे आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच के दो महीने हो चुके होंगे। इसलिए यह सीरीज निश्चित रूप से अहम है। हम 2024 की ओर बढ़ रहे हैं। अगले साल टी-20 विश्व कप खेला जाना है, जिसके लिए हम क्वालिफाई करना चाहते हैं।"