Page Loader
IPL 2022 में 10 टीमें लेंगी हिस्सा, BCCI ने फैसले पर लगाई मुहर

IPL 2022 में 10 टीमें लेंगी हिस्सा, BCCI ने फैसले पर लगाई मुहर

Dec 24, 2020
05:13 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की गुरुवार को 89वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) हुई, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर एक बड़ा फैसला किया गया है।​ दरअसल, IPL 2022 में टीमों की संख्या बड़ा दी गई हैं, जिसमें अब 10 टीमें हिस्सा लेंगी। पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि IPL 2021 में ही टीमें बढ़ा दी जाएंगी, लेकिन बैठक में समष्ट हो गया है। बता दें UAE में समाप्त हुई लीग में आठ टीमें खेली थी।

रिपोर्ट्स

BCCI ने फैसले पर लगाई मुहर

बोर्ड के एक सूत्र ने PTI को बताया कि 2022 के IPL में दो नई टीमों को शामिल किया जाएगा। BCCI ने फैसले पर मुहर लगा दी है। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि COVID-19 महामारी के कारण सभी प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियों (पुरुषों और महिलाओं) को घरेलू सीजन के लिए उचित मुआवजा दिया जाएगा। बता दें कि 10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत होनी है, जिसके बाद घरेलू क्रिकेट की शुरुआत हो जाएगी।

जानकारी

राजीव शुक्ला को मिली जिम्मेदारी

एक अन्य बड़े फैसले में राजीव शुक्ला को आधिकारिक तौर पर BCCI का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले महिम वर्मा इस पद पर थे, जो वर्तमान में उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी हैं।

फैसले

मीटिंग में ये हुए अन्य फैसले

इसके साथ ही मीटिंग में फैसला लिया गया है कि सौरव गांगुली ICC बोर्ड के डायरेक्टर बने रहेंगे। आठ टीमों के साथ अब तक सभी टीमें ग्रुप स्टेज में आपस में दो-दो मुकाबले खेलती थी। वहीं 10 टीमों के कारण टूर्नामेंट के प्रारूप में भी बदलाव होना तय है इनसे अलग BCCI क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल करने की ICC की कवायद का भी समर्थन करेगी।

टीमें

पहले लीग में खेल चुकी हैं 10 और नौ टीमें

2008 में IPL की शुरुआत आठ टीमों वाली लीग के रूप में हुई थी। 2011 में दो नई टीमों ने लीग में हिस्सा लिया और उस सीजन कुल 10 टीमें खेली थीं। इसके बाद अगले दो सीजन में टीमों की संख्या घटकर नौ हो गई। 2014 से ही IPL में आठ टीमें ही हिस्सा ले रही हैं। कोच्चि टस्कर्स केरला की टीम एक ही सीजन खेल सकी थी जिसके बाद उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया था।