क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की दशक की बेस्ट वनडे इलेवन, धोनी को बनाया कप्तान
जैसे-जैसे यह दशक खत्म होने के करीब पहुंच रहा है लोगों में दशक की बेस्ट इलेवन चुनने की होड़ मच गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और विजडन ने इस दशक की अपनी-अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन चुनी थी। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दशक की बेस्ट वनडे इलेवन चुनी है और इसमें तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस टीम में कप्तान के रूप में आपको एक बेहद चौंकाने वाला नाम दिखाई देगा।
रोहित और अमला करेंगे इस टीम के लिए ओपनिंग
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बेस्ट वनडे इलेवन में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला को सौंपी है। शर्मा ने इस दशक में 180 मैचों में 53 से ज़्यादा की औसत के साथ 8,249 रन बनाए हैं। उन्होंने 28 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। इसी दौरान रोहित ने तीन दोहरे शतक भी जड़े हैं। अमला ने 159 मैचों में लगभग 50 की औसत के साथ 7,265 रन बनाए।
नंबर तीन पर कोहली और चार पर होंगे डिविलियर्स
भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस टीम का नंबर तीन और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को नंबर चार बल्लेबाज रखा गया है। कोहली ने इस दशक में 227 मैचों में लगभग 61 की औसत के साथ 11,125 रन जड़े हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 42 शतक और 52 अर्धशतक निकले हैं। डिविलियर्स ने इस दशक में 64 की औसत के साथ 135 मैचों में 6,485 रन बनाए जिसमें 21 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं।
शाकिब और बटलर देंगे टीम को मजबूती
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को इस टीम में पांचवें और इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को छठे स्थान पर रखा गया है। ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब ने इस दशक में 131 मैचों में 4,276 रन बनाने के अलावा 177 विकेट भी झटके हैं। जोस बटलर ने 142 मैचों में 3,843 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 41 और स्ट्राइक रेट 120 का रहा है।
धोनी होंगे टीम के कप्तान और विकेटकीपर
196 मैचों में 50 से ज़्यादा की औसत के साथ 5,640 रन बनाने वाले एमएस धोनी को इस टीम का कप्तान और विकेटकीपर बनाया गया है। धोनी ने इस दौरान चार शतक और 39 अर्धशतक बनाने के अलावा 242 शिकार भी किए हैं।
बेहद मजबूत होगी टीम की गेंदबाजी
इस टीम के गेंदबाजी आक्रमण में लसिथ मलिंगा, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट के साथ राशिद खान को शामिल किया गया है। वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके मलिंगा ने 162 मैचों में 248 विकेट चटकाए हैं। बोल्ट ने 89 मैचों में 164 और स्टार्क ने 85 मैचों में 172 विकेट अपने नाम किए हैं। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ने 71 मैचों में 133 विकेट चटकाए हैं।