क्या ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दो डे-नाइट टेस्ट खेलेगा भारत?
2021 में भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो सकता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट खेलना चाहता है। अगर ऐसा होता है तो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि एक सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट खेले जाएंगे। बता दें कि हाल ही में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेला था। आइये विस्तार से जानते हैं पूरी खबर।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलना चाहता है ऑस्ट्रेलिया
भारत से दो डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ICC के FTP में भी बदलाव करना चाहता है। ICC के FTP के हिसाब से भारत को ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) चाहता है कि भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेले, जिसमें दो डे-नाइट टेस्ट हों। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने कहा है कि वह जनवरी में BCCI से इस प्रस्ताव पर बात करेंगे।
दो डे-नाइट टेस्ट खेलना चाहता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
एडिंग्स ने कहा, "भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेल लिया है। मुझे लगता है कि वे अब और डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे। हम जनवरी में BCCI से बात करेंगे।" एडिंग्स ने आगे कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि BCCI आगामी सीरीज़ में एक और टेस्ट जोड़े। उन्होंने कहा, "हम भारत के खिलाफ पांच टेस्ट खेलना चाहते हैं। BCCI से मुलाकात में हम टेस्ट सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट खेलने का प्रस्ताव रखेंगे।"
जनवरी में वनडे सीरीज़ खेलने भारत आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलने भारत दौरे पर आएगी। इस सीरीज़ का पहला वनडे 14 जनवरी को मुंबई में, दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट में और तीसरा वनडे 19 जनवरी को बैंगलोरु में खेला जाएगा। इसके बाद भारत को 2020 के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। हालांकि, इस दौरे के शेड्यूल का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
भारत के फिछले दौरे पर भी डे-नाइट टेस्ट खेलना चाहता था ऑस्ट्रेलिया
गौरतलब है कि भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक डे-नाइट टेस्ट खेलने की पेशकश की थी, लेकिन BCCI से तब उन्हें मना कर दिया था। हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि अगर ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट अभ्यास का आयोजन करेगा, तो उन्हें पिंक बॉल टेस्ट खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। वहीं BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बयान दिया था कि वह चाहते हैं कि भारत हर सीरीज़ में एक डे-नाइट खेले।