क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉर्न को दी श्रद्धांजलि, उनके नाम पर दिया जाएगा ये अवार्ड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्न को बड़ी श्रद्धांजलि दी है। बोर्ड हर साल टेस्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड देती है और अब इस अवार्ड को शेन वॉर्न के नाम से दिया जाएगा। अब इस अवार्ड का नाम 'शेन वॉर्न मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' कर दिया गया है।
सबसे महान स्पिनर्स में से एक थे वॉर्न
टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक 708 विकेट लेने वाले वॉर्न की मौत इस साल की शुरुआत में थाईलैंड में हुई थी। वॉर्न अपने फ्लैट में अचेत अवस्था में पाए गए थे। वॉर्न ने वनडे क्रिकेट में भी 293 विकेट हासिल किए हैं। माइक गैटिंग को उन्होंने 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' पर आउट किया था। लगभग 16 साल के करियर में वॉर्न ने 339 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.51 की औसत के साथ 1,001 विकेट लिए।