Page Loader
ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया भारत के 36 पर सिमटने वाला वीडियो, भारतीय फैंस ने याद दिलाया गाबा
ऑस्ट्रेलिया ने फिर खेला दिमागी गेम (फोटो: ट्विटर/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया भारत के 36 पर सिमटने वाला वीडियो, भारतीय फैंस ने याद दिलाया गाबा

Feb 06, 2023
04:50 pm

क्या है खबर?

भारत दौरे पर आने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दिमागी खेल खेलना शुरू कर दिया था। नागपुर में पहला टेस्ट शुरू होने से तीन दिन पहले अब ट्विटर पर उन्होंने भारत के 36 पर ऑलआउट होने का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को लेकर उन्हें भारतीय फैंस के गुस्से का शिकार होने पड़ा है। लगातार आलोचना झेल रही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को फैंस ने सीरीज के परिणाम और गाबा टेस्ट की याद दिलाई है।

माइंडगेम

लगातार दिमागी खेल खेल रही है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया आने से पहले कंगारू टीम ने अभ्यास मैच खेलने से मना किया था और बेंगलुरु में अपना चार दिन का कैंप लगाया था। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने भारत आकर ग्रीन पिच मिलने को अभ्यास मैच नहीं खेलने का कारण बताया था। भारत भले ही एडिलेड में 36 पर सिमटकर हारा था, लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए उन्होंने 2-1 से सीरीज जीती थी। इसमें मेलबर्न में जीत, गाबा में ऐतिहासिक जीत और सिडनी में कठिन ड्रॉ शामिल थे।

ट्विटर पोस्ट

भारतीय फैन द्वारा दिया गया जवाब