एशेज़: ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद वॉर्नर-स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट की वापसी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1 अगस्त से इंग्लैंड में होने वाली एशेज़ सीरीज़ के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। एशेज़ सरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट की वापसी हुई है। साथ ही 17 सदस्यीय टीम में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर मिचेल नीसर को भी टीम में शामिल किया है। वहीं कप्तान टिम पेन के अलावा टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ मेथ्यू वेड को भी जगह मिली है।
हालिया प्रदर्शन के आधार पर हुई स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट की टीम में वापसी- होन्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष ट्रेवर होन्स ने कहा, "डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने अपने हाल के बेहतरीन प्रदर्शन से टेस्ट टीम में वापसी की है।" उन्होंने आगे कहा, "वॉर्नर और स्मिथ को उनके अनुभव का भी फायदा मिला है, लेकिन बैनक्रॉफ्ट ने इस सीजन में काउंटी टीम डरहम के लिए काफी रन बनाए हैं। जिस कारण उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें भी टीम में चुना गया है।"
बॉल टेंपिरंग विवाद के बाद पहली बार टेस्ट टीम में वॉर्नर, स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट
पिछले साल मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपिरंग मामले में एक साल का बैन झेलने वाले वॉर्नर और स्मिथ की पहली बार टेस्ट टीम में वापसी हुई है। साथ ही इसी मामले में नौ महीने का बैन झेलने वाले बैनक्रॉफ्ट की भी टीम में वापसी हो गई है। वॉर्नर और स्मिथ का बैन इसी साल मार्च में खत्म हुआ था। वहीं बैनक्रॉफ्ट का बैन पिछले साल दिसंबर में ही खत्म हो गया था।
कर्टिस पैटरसन और जो बर्न्स को नहीं मिली जगह
बैनक्रॉफ्ट की वापसी के कारण ही सलामी बल्लेबाज़ जो बर्न्स का चयन एशेज़ सीरीज़ में नहीं हुआ। वहीं कर्टिस पैटरसन को भी चयनकर्ताओं ने नज़रअंदाज़ कर दिया। जबकि पैटरसन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में शानदार शतक लगाया था। पैटरसन के नाम दो टेस्ट में एक शतक के साथ 144 रन हैं। साथ ही 2019 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी को भी टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया गया।
एशेज़ सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम
ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम- डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, स्टीव स्मिथ, टिम पेन (कप्तान), मैथ्यू वेड, मार्नस लबुशने, मिचेल मार्श, मिशेल नीसर, नैथन ल्योन, पैच कमिंस, मिचेल स्टार्क, पीटर सिडल, जेम्स पैटिंसन और जोश हेज़लवुड।
एशेज़ सीरीज़ का शेड्यूल
1-5 अगस्त- पहला टेस्ट (एजबास्टेन बर्मिंघम) 14-18 अगस्त - दूसरा टेस्ट (लॉर्ड्स) 22-26 अगस्त- तीसरा टेस्ट (लीड्स) 4-8 सितंबर- चौथा टेस्ट (मैनचेस्टर) 12-16 सितंबर- पांचवा टेस्ट (लीड्स)