विराट कोहली के जन्मदिन के लिए बंगाल क्रिकेट बोर्ड ने बनाई खास योजना, जानिए क्या
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में 5 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से होगा।
इस दिन भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का 35वां जन्मदिन भी है। ऐसे में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने कोहली के खास दिन को और खास बनाने के लिए योजना बनाई है।
इस मैच से पहले गुरुवार को भारत की भिड़ंत श्रीलंका से होगी। टूर्नामेंट में भारत अब तक एक भी मैच नहीं हारी है।
रिपोर्ट
दर्शकों को मास्क बांटेंगे
रिपोर्ट के अनुसार, CAB ने ईडन गार्डन स्टेडियम में कोहली के जन्मदिन के लिए एक विशेष उत्सव की योजना बनाई है। CAB के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि उनके पास इस अवसर के लिए योजनाएं हैं।
CAB कोहली को कुछ खास तोहफा देगा और उनकी योजना दर्शकों को करीब 70,000 कोहली के चेहरे वाले मास्क बांटने की है। इस अवसर पर एक विशेष लेजर शो भी होगा। साथ ही कोहली केक भी काटेंगे।
बयान
आतिशबाजी शो भी होगा
स्नेहाशीष ने कहा, "हमने विराट के लिए केक का ऑर्डर दिया है। इसका डिजाइन कुछ ऐसा होगा जिसे हर कोई विराट के जैसा ही दिखेगा। मैं अभी तस्वीरें साझा नहीं कर रहा हूं। इसके अलावा हम विराट और दर्शकों के लिए पारी के मध्य अंतराल के दौरान एक आतिशबाजी शो करने की योजना बना रहे हैं। यह उनका जन्मदिन मनाने का हमारा तरीका होगा। हमें पूरा यकीन है कि मैदान पूरा भरा रहेगा।"