Page Loader
NBA: लेब्रोन जेम्स बनाने वाले हैं विश्व रिकॉर्ड, लगभग 57 लाख रुपये की है मैच टिकट
लेब्रोन जेम्स बनाने वाले हैं बड़ा रिकॉर्ड (फोटो: ट्विटर/@Lakers)

NBA: लेब्रोन जेम्स बनाने वाले हैं विश्व रिकॉर्ड, लगभग 57 लाख रुपये की है मैच टिकट

Feb 06, 2023
11:45 am

क्या है खबर?

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के दिग्गज खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स लीग के सबसे अधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी बनने के करीब हैं। जेम्स को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 30 प्वाइंट की जरूरत है। जेम्स को देखने के लिए दर्शकों को टिकट के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। कोर्ट के करीब से मैच देखने के लिए दर्शकों को लगभग 68,995 डॉलर (लगभग 57 लाख रुपये) का टिकट खरीदना पड़ेगा।

टिकट

कुल 30 टीमें लेती हैं लीग में हिस्सा

जेम्स की टीम के आगामी मैच की टिकट 284 डॉलर (लगभग 24,000 रुपये) से शुरू हो रही है जो सामान्य तौर पर बिकने वाली टिकट से 50 प्रतिशत महंगी है। 1946-47 से खेली जा रही इस लीग में अमेरिका की 29 और कनाडा की एक टीम खेलती है। हर साल लीग के 24 स्टार खिलाड़ियों को लेकर ऑल स्टार्स गेम खेला जाता है जिसका सबसे महंगा टिकट 2020 में 2,600 डॉलर (लगभग 2.15 लाख रुपये) का था।