मोहम्मद शमी को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट पर लगाई रोक
क्या है खबर?
घरेलू हिंसा मामले में गिरफ्तारी वारंट का सामना कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बड़ी राहत मिली है।
दरअसल, शमी के वकील सलीम रहमान उनके गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगवाने में सफल रहे हैं।
बता दें कि बीते 3 सितंबर को पश्चिम बंगाल की अलीपुर की अदालत ने मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा दायर किए गए घरेलू हिंसा के मामले में शमी के खिलाफ वारंट जारी किया था।
आदेश
15 दिनों के भीतर शमी को करना था सरेंडर
बता दें कि शमी को अदालत ने 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने को कहा था। साथ ही अदालत ने अपने आदेश में कोलकाता पुलिस से कहा था कि अगर शमी सरेंडर नहीं करते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए।
कोर्ट के इस आदेश पर स्टे मिलने के बाद शमी के वकील ने कहा, "यह आदेश पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया के खिलाफ था। ऐसा कोई तरीका नहीं था जिससे शमी को सरेंडर करने के लिए कहा जा सके।"
बातचीत
12 सितंबर को अमेरिका से भारत लौटेंगे मोहम्मद शमी- BCCI
BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि शमी 12 सितंबर को भारत लौटेंगे। इस समय वह अपने वकील सलीम रहमान के संपर्क में हैं।
BCCI अधिकारी ने कहा, "वेस्टइंडीज दौरा समाप्त होने के बाद शमी अमेरिका चले गए हैं। वह 12 सितंबर को वापस भारत लौटेंगे। कोर्ट से मिले गिरफ्तारी वारंट मामले में वह अपने वकील के संपर्क में हैं और उन्होंने इस मामले पर बोर्ड के लोगों से भी बात की है।"
विवाद
जानिए क्या है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 2018 में शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर दहेज उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न, हत्या की कोशिश और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
जिसके बाद BCCI ने शमी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रोक दिया था। वहीं IPL में खेलने में भी शमी को काफी दिक्कत हुई थी।
लेकिन BCCI ने जांच के बाद फिक्सिंग के आरोपों में शमी को क्लीन चिट दे दी थी। जिसके बाद शमी ने भारतीय टीम में वापसी की थी।
चार्जशीट
इसी साल मार्च में शमी के खिलाफ दायर हुई थी चार्जशीट
बता दें कि हसीन ने शमी के भाई हासिद पर रेप का आरोप भी लगाया था। हसीन का कहना था कि शमी और उनके परिवार ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी।
इसके बाद इसी साल मार्च में शमी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के मामले में चार्जशीट दायर की गई थी।
शमी के खिलाफ धारा 498 ए और 354 के तहत मामला दर्ज है, जबकि उनके भाई के खिलाफ धारा 354 का मामला दर्ज है।
भारतीय क्रिकेट टीम
वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे मोहम्मद शमी
गौरतलब है कि शमी वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। जहां भारतीय टीम ने टी-20 और वनडे सीरीज जीतने के बाद टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर ली।
हालांकि, शमी फिलहाल वर्तमान में अमेरिका में हैं। इसी महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में उनको आराम दिया गया है।
लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट टीम में उनको जगह मिलना कंफर्म है। ऐसे में देखते हैं कि आगे क्या होगा।