रविंद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेस पर छिड़ा विवाद, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने की बदसलूकी
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, मैच से पहले रविंद्र जडेजा ने भारतीय पत्रकारों के लिए प्रेस कांफ्रेंस की थी, लेकिन इसमें ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भी घुस गए। हालांकि, समय कमी के कारण ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सवाल नहीं पूछ पाए। इसके बाद उन्होंने भेदभाव का आरोप लगाकर विवाद खड़ा कर दिया।
ऐसे बढ़ा विवाद
BCCI द्वारा आयोजित यह कॉन्फ्रेंस भारतीय पत्रकारों के लिए थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के कुछ सदस्य भी इसमें पहुंच गए। कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने भारतीय पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए, जिनमें से कई ने हिंदी में सवाल पूछे। हालांकि, सीमित समय के कारण कोई भी ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सवाल नहीं पूछ पाया। इसके बाद एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने भारतीय मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख पर भेदभाव का आरोप लगाकर रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। इससे विवाद खड़ा हो गया।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने की बदसलूकी
भारतीय मीडिया मैनेजर पारिख ने ऑस्ट्रेलिया पत्रकारों को समझाने की कोशिश की और बातचीत को रिकॉर्ड न करने को कहा। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने बदसलूकी करते हुए रिकॉर्डिंग जारी रखी। ऐसे में एकजुटता दिखाने के लिए भारतीय पत्रकारों ने कैमरों को ब्लॉक कर दिया और तर्क दिया कि चर्चा एक निजी मामला था और इसे सार्वजनिक रूप से प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए। इसके बाद दोनों देशों के पत्रकारों में तीखी बहस भी देखने को मिली।
यहां देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारत पर लगाया आरोप
इस मामले के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस घटना को विराट कोहली के साथ पहले हुए टकराव से जोड़ दिया। उन्होंने पक्षपातपूर्ण कहानियां प्रकाशित करना शुरू कर दिया, जिसमें भारतीय टीम पर प्रेस वार्ता के दौरान असहयोगी और अनुचित होने का आरोप लगाया गया। बता दें कि गत गुरुवार को मेलबर्न हवाई अड्डे पर कोहली की चैनल 7 के एक रिपोर्टर से तीखी नोकझोंक हुई। दरअसल, वह कोहली के बेटे की वीडियो बनाने का प्रयास कर रहा था।