रमीज राजा का विवादित बयान, कहा- भाजपा वाली मानसिकता से काम कर रहा BCCI
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को लेकर बड़ा ही विवादित बयान दिया है। उन्होंने लाहौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि BCCI की मानसिकता भाजपा वाली है और वो पाकिस्तान क्रिकेट की प्रगति को रोकना चाहते हैं। बता दें कि BCCI और PCB के बीच एशिया कप को लेकर विवाद चल रहा है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
रमीज राजा ने क्या कहा?
पूर्व PCB अध्यक्ष रमीज ने कहा, "दुर्भाग्य से भारत और BCCI जो कर रहा है वह भाजपा की मानसिकता है। मैंने पाकिस्तान जूनियर लीग और पाकिस्तान महिला लीग की घोषणा इसलिए की ताकि हम खुद का पैसा बना सकें और वह PCB के लिए फंड जुटा सके।" उन्होंने कहा, "हमारे लिए बेहद जरूरी है कि हम ICC की फंडिंग पर निर्भर न रहें। हमारी स्वतंत्रता से समझौता किया जाता है, क्योंकि ICC के अधिकांश संसाधन भारत में बनाए जाते हैं।"
पाकिस्तान को हाशिये पर लाने की है भारत की मानसिकता- रमीज
रमीज ने कहा, "अगर भारत की मानसिकता पाकिस्तान को हाशिये पर डालने की है तो हम न इधर के रहेंगे न उधर के।" एशिया कप को लेकर उन्होंने कहा, "मैंने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। अगर ACC ने हमें एशियाई टूर्नामेंट कराने के लिए नामित किया है और अगर भारत किसी दिन कहता है कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे और एशिया कप पाकिस्तान में नहीं हो तो मेरा मानना है कि हमारे पास और विकल्प होने चाहिए।"
एशिया कप को लेकर आमने-सामने हैं दोनों बोर्ड
एशिया कप 2023 की मेजबानी का अधिकार फिलहाल PCB के पास है।हालांकि, BCCI सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और यह टूर्नामेंट कहीं और खेला जा सकता है। पाकिस्तान बोर्ड को इसी बात से समस्या है। काफी अर्से से पाकिस्तान में ICC और ACC ने टूर्नामेंट नहीं आयोजित किया है। एशिया कप के अगले संस्करण में ग्रुप स्टेज, सुपर-4 और फाइनल को मिलाकर कुल 13 मैच खेले जाएंगे।
दोनों बोर्ड की हो सकती है मुलाकात
PCB में सत्ता परिवर्तन के बाद अब इसके अध्यक्ष नजम सेठी हैं। एशिया कप 2023 को लेकर अभी तक मामला फंसा हुआ है। इसको लेकर वह BCCI सचिव जय शाह से मुलाकात कर सकते हैं। दुबई में टी-20 लीग का उद्घाटन होना है। इसमें दोनों की मुलाकात हो सकती है। ऐसे में एशिया कप 2023 पर फैसला लिया जा सकता है। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है।