
फोर्ब्स ने जारी की सर्वाधिक कमाई करने वाले एथलीटों की सूची, मैक्ग्रेगर ने मारी बाजी
क्या है खबर?
पूर्व अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप (UFC) लाइटवेट चैंपियन और प्रसिद्ध मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सुपरस्टार कॉनर मैक्ग्रेगर फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट बने हैं।
उन्होंने इस रेस में दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ा है।
यह पहला ऐसा मौका है जब मैक्ग्रेगर ने फोर्ब्स द्वारा जारी सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
एक नजर डालते हैं एथलीटों की सूची पर।
ट्विटर पोस्ट
फोर्ब्स ने किया ट्वीट
Here are the world's 10 highest-paid athletes: https://t.co/veKcj2P39p pic.twitter.com/owlrqwKlV4
— Forbes (@Forbes) May 12, 2021
लेखा-जोखा
बीते साल मैक्ग्रेगर ने खेल से 22 मिलियन डॉलर कमाए
32 वर्षीय कॉनर मैक्ग्रेगर की कमाई का ज्यादातर हिस्सा उनके बिजनेस से आया है। रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 158 मिलियन डॉलर की कमाई उन्होंने बिजनेस से की है।
इसके अलावा उन्होंने बीते साल सिर्फ एक मुकाबला खेला, जिससे उन्हें 22 मिलियर डॉलर की कमाई हुई थी। मैक्ग्रेगर ने जनवरी 2020 में हुए UFC मुकाबले में अमेरिका के डोनाल्ड केरोन पर जीत दर्ज की थी।
सूची
मैकग्रेगर ने मेस्सी और रोनाल्डो को पीछे छोड़ा
मैकग्रेगर ने खेल जगत के कई बड़े नामों को पीछे छोड़ा है। साल 2020 में अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी 130 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
वहीं पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 120 मिलियन डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इनके अलावा अमेरिका फुटबॉल के डैक प्रेस्कॉट (107.5 मिलियन डॉलर) और प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स (96.5 मिलियन डॉलर) फोर्ब्स के एथलीटों की सूची में क्रमशः चौथे और पांचवे स्थान पर रहे।
अन्य एथलीट
टॉप-10 में ये रहे अन्य एथलीट
ब्राजील और पेरिस सैंट जर्मन के स्टार स्ट्राइकर नेमार 95 मिलियन डॉलर के साथ छठे स्थान पर रहे।
वहीं स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने बीते साल 90 मिलियन डॉलर की कमाई की और सातवें पायदान पर रहे।
फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की सूची में आठवें, नौवे और दंसवे स्थान पर क्रमशः लुईस हैमिल्टन (82 मिलियन डॉलर), टॉम ब्रैडी (76 मिलियन डॉलर) और केविन डुरंट (75 मिलियन डॉलर) रहे।
जानकारी
फेडरर ने ज्यादातर कमाई विज्ञापन की जरिए की
चोट के कारण 2020 में केवल एक टूर्नामेंट खेलने के बावजूद फेडरर कमाई के मामले में शीर्ष-10 में जगह बनाने में सफल रहे। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने लगभग सारी कमाई विज्ञापन के जरिए की।