चैंपियन्स लीग: पहली बार ग्रुप स्टेज में भिड़ेंगे मेसी-रोनाल्डो, जानें पूरा ड्रॉ
बीते गुरुवार को चैंपियन्स लीग 2020-21 सीजन का ड्रॉ घोषित किया गया। कोरोना वायरस के कारण टीमों ने ऑनलाइन इसमें हिस्सा लिया। पहली बार ऐसा होगा कि फुटबॉल के दो दिग्गज सुपरस्टार लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भिड़ेंगे। बार्सिलोना और युवेंटस की टीम को ग्रुप G में साथ रखा गया है। 20 अक्टूबर से ग्रुप स्टेज की शुरुआत होनी है और 09 दिसंबर को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।
अच्छा नहीं रहा था बार्सिलोना और युवेंटस का पिछला चैंपियन्स लीग सीजन
बार्सिलोना और युवेंटस दोनो के लिए चैंपियन्स लीग का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था। युवेंटस को राउंड ऑफ 16 में ल्यॉन के खिलाफ 2-2 का स्कोर होने के बाद अवे गोल के कारण हार झेलकर बाहर होना पड़ा था। बार्सिलोना ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन बायर्न म्यूनिख ने उन्हें 8-2 के अंतर से हराकर बहुत गहरा घाव दिया था। मैच में बार्सिलोना को दो में से एक गोल ओन गोल के रूप में मिला था।
यूनाइटेड को मिला है कड़ा ग्रुप
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चैंपियन्स लीग में वापसी तो कर ली है, लेकिन इस बार उन्हें कठिन ग्रुप मिला है। उनके साथ ग्रुप G में PSG और लाइपजिग की टीम मौजूद है। PSG पिछले सीजन के फाइनल में पहुंची थी और खिताब जीतने की दावेदार मानी जा रही थी। यूनाइटेड के लिए प्रीमियर लीग सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उन्हें क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 3-1 से हार झेलनी पड़ी थी।
सीजन के ग्रुप स्टेज के सभी ग्रुप
ग्रुप A: बायर्न म्यूनिख, एटलेटिको मैड्रिड, रेड बुल साल्जबर्ग, लोकोमोटिव मॉस्को। ग्रुप B: रियल मैड्रिड, शाख्तार दोनेत्सक, इंटर मिलान, बोरुशिया मोंचेन्ग्लाडबाख। ग्रुप C: पोर्टो एफसी, मैनचेस्टर सिटी, ओलंपियाकोस, मर्सिले। ग्रुप D: लिवरपूल, अयैक्स, अटलांटा, मिडटिलैंड। ग्रुप E: सेविया, चेल्सी, क्रासनोडार, रेन्नेस। ग्रुप F: सेंट पीटर्सबर्ग जेनिट, बोरुशिया डॉर्टमंड, लाजिया और क्लब ब्रुगेस। ग्रुप G: युवेंटस, बार्सिलोना, डायनमो किएव, फेरेंकवारोस। ग्रुप H: पेरिस सेंट जर्मेन, मैनचेस्टर यूनाइटेड, आरबी लाइपजिग, इस्तांबुल बाशाकेशिर।
चैंपियन्स लीग के मैचडे पर एक नजर
चैंपियन्स लीग मैचडे: पहला मैचडे: 20/21 अक्टूबर, दूसरा मैचडे: 27/28 अक्टूबर, तीसरा मैचडे: 3/4 नवंबर, चौथा मैचडे: 24/25 नवंबर, पांचवा मैचडे: 1/2 दिसंबर, छठा मैचडे: 8/9 दिसंबर।