IPL 2019: जानिए कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब में कौन है ज़्यादा मज़बूत
IPL के पिछले 11 सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दो बार इस लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी है। IPL 2019 यानी IPL के 12वें सीज़न में भी KKR काफी मज़बूत और संतुलित लग रही है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) अभी तक इस लीग का खिताब जीतने में नाकाम रही है। लेकिन इस सीज़न में टीम काफी मज़बूत दिख रही है। आइये जानते हैं कि IPL 2019 में दोनों टीमों में कौन ज़्यादा मज़बूत है।
दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी
IPL 2019 में मिडिल ऑर्डर KKR की समस्या लग रहा है। कोलकाता में मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह, नितीश राणा और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी हैं। इस सीज़न में भी बल्लेबाज़ी का दारोमदार दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा और क्रिस लिन पर रहेगा। वहीं KXIP में टॉप ऑर्डर में क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के रूप में शानदार बल्लेबाज़ हैं, लेकिन मिडिल में अनुभवी बल्लेबाज़ों की कमी है। बल्लेबाज़ी में दोनों टीमें समान नज़र आ रही है।
दोनों टीमों के हरफनमौला खिलाड़ी
IPL के 12वें सीज़न के लिए कोलकाता और पंजाब दोनों ही टीमों में शानदार हरफनमौला खिलाड़ी हैं। KKR के पास जहां आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्राथवेट और सुनील नारेन के रूप में शानदार ऑलराउंडर हैं। वहीं KXIP में मोज़ेज़ हेनरिकेज़, आर अश्विन और सैम कर्रन जैसे हरफनमौला खिलाड़ी हैं। हालाँकि, पंजाब के पास ज़्यादा विकल्प नहीं हैं। प्लेइंग इलेवन के हिसाब से ऑलराउंडर की तुलना में KKR, पंजाब से बेहतर नज़र आ रही है।
दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाज़
KKR की टीम में कुलदीप यादव, पीयुष चावला और सुनील नारेन जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं। वहीं पंजाब में स्पिनर्स के रूप में आर अश्विन, मुजीब-उर-रहमान, मुरूगन अश्विन और वरून चक्रवर्ती जैसे शानदार स्पिन गेंदबाज़ हैं। स्पिनर्स में दोनों टीमें समान नज़र आ रही हैं।
दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़
IPL के 12वें सीज़न में KKR और KXIP दोनों टीमों के पास ही बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों की फौज है। पंजाब में जहां एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी, सैम कर्रन, अंकित राजपूत और विलजोन के रूप में शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं KKR की टीम में शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज़ गेंदबाज़ों की युवा ब्रिगेड है। तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में KXIP, कोलकाता से बेहतर नज़र आ रही है।
दोनों टीमों की बीच हेड-टू-हेड मीटिंग
KKR और KXIP के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें कोलकाता, KXIP से काफी आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मैचों में KKR ने जहां 15 बार बाज़ी मारी है। वहीं SRH को 8 मैच में जीत मिली है।
IPL 2019 में पंजाब से बेहतर है कोलकाता
दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड्स और बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों की मौजूदा फॉर्म और खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखते हुए IPL के 12वें सीज़न में कोलकाता की टीम KXIP से बेहतर नज़र आ रही है। पिछले साल नीलामी में KXIP टीम प्रबंधन ने सेम कर्रन, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन और सरफराज को अपनी टीम में शामिल कर, टीम को काफी मज़बूती प्रदान की है, लेकिन टीम अभी भी ऑलराउंडर खिलाड़ियों की कमी से असंतुलित नज़र आ रही है।