Page Loader
धोनी से अपनी तुलना करने लगे थे पंत, यही चीज उनके खिलाफ गई- एमएसके प्रसाद

धोनी से अपनी तुलना करने लगे थे पंत, यही चीज उनके खिलाफ गई- एमएसके प्रसाद

लेखन Neeraj Pandey
Sep 09, 2020
02:35 pm

क्या है खबर?

पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने एमएस धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में ऋषभ पंत को बैक किया था। पंत ने शुरुआत में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन धीरे-धीरे उनके प्रदर्शन में गिरावट आने लगी और केएल राहुल ने लिमिटेड ओवर्स में विकेटकीपर के तौर पर उनकी जगह ले ली। स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ लाइव चैट में प्रसाद ने कहा कि धोनी से अपनी तुलना करना पंत के प्रदर्शन में गिरावट का कारण रहा।

धोनी और पंत

हमेशा धोनी की परछाई में थे पंत- प्रसाद

प्रसाद ने कहा कि जब भी पंत मैदान में आते हैं, उनकी तुलना धोनी से होती है और शायद वह भी इस चीज में उलझ गए। उन्होंने आगे कहा, "कई बार हमने उनसे बात की कि उन्हें इससे उबरना होगा। माही अलग तरह के हैं और पंत अलग तरह के। उन्हें बताया गया कि उनके पास भी टैलेंट है और इसीलिए उन्हें बैक किया जा रहा है। वह हमेशा धोनी की परछाई में थे।"

धोनी से तुलना

धोनी से अपनी तुलना करने लगे थे पंत- प्रसाद

प्रसाद ने कहा कि धोनी ने अब संन्यास ले लिया है और उन्हें उम्मीद है कि पंत अब उनकी परछाई से बाहर निकलकर खुद को एक बेहतरीन खिलाड़ी बनाएंगे। उन्होंने कहा, "पंत ने खुद की तुलना धोनी से करनी शुरु कर दी थी। वह धोनी की नकल करने लगे थे और यहां तक कि हावभाव में भी वह धोनी की नकल कर रहे थे।" प्रसाद ने यह भी कहा कि पंत के पास सफलता पाने का टैलेंट है।

लिमिटेड ओवर्स

अचानक लिमिटेड ओवर्स की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए थे पंत

जनवरी 2020 के पहले हफ्ते तक लिमिटेड ओवर्स में भारतीय टीम के लिए नंबर वन विकेटकीपिंग च्वाइस रहने वाले पंत अचानक टीम से बाहर हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के दौरान पंत के चोटिल होने के बाद राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। इसके बाद से पंत को लिमिटेड ओवर्स में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है और राहुल लगातार विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं।

औसत

लिमिटेड ओवर्स में काफी कम है पंत का बल्लेबाजी औसत

2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले पंत अब तक 27 टी-20 मैचों में दो अर्धशतकों के साथ 410 रन बना चुके हैं। उन्होंने 16 वनडे में एक अर्धशतक सहित 374 तो वहीं 13 टेस्ट में दो शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 814 रन बनाए हैं। टी-20 में उनका औसत 20 तो वहीं वनडे में 26 का ही रहा है। लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वह लगातार फेल हो रहे हैं।