LOADING...
कॉमनवेल्थ में खेला जायेगा क्रिकेट, जारी हुई क्वालिफिकेशन प्रक्रिया

कॉमनवेल्थ में खेला जायेगा क्रिकेट, जारी हुई क्वालिफिकेशन प्रक्रिया

लेखन Neeraj Pandey
Nov 18, 2020
08:00 pm

क्या है खबर?

कॉमनवेल्थ गेम्स ने पिछले साल ही कंफर्म कर दिया था 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की एंट्री होगी। इंग्लैंड में होने वाले कॉमनवेल्थ में महिला क्रिकेट को एंट्री मिली है और टी-20 प्रारूप में मैच खेले जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) ने अब आठ टीमों की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया का खुलासा कर दिया है। आइए जानते हैं किस प्रकार कॉमनवेल्थ के लिए क्वालीफाई करेंगी टीमें।

प्रक्रिया

इस तरह क्वालीफाई करेंगी आठ टीमें

कॉमनवेल्थ में आठ देशों की क्रिकेट टीम हिस्सा लेंगी जिसमें होस्ट होने के कारण इंग्लैंड को सीधे एंट्री मिल चुकी है। इंग्लैंड के अलावा 01 अप्रैल, 2021 को टी-20 रैंकिंग में टॉप-6 टीमों को भी कॉमनवेल्थ में सीधे एंट्री मिल जाएगी। आठवीं टीम का निर्धारण कॉमनवेल्थ क्वालीफायर्स के जरिए होगा जिसके बाद में अगले साल घोषणा की जाएगी। आठ टीमों के बीच एजबेस्टन में मुकाबले खेले जाने हैं।

जानकारी

पहली बार कॉमनवेल्थ का हिस्सा होगा महिला क्रिकेट

यह पहला मौका होगा जब महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही 1998 में पुरुष क्रिकेट के बाद दूसरी बार कॉमनवेल्थ में क्रिकेट की मौजूदगी दर्ज होगी।

Advertisement

बयान

महिला क्रिकेट के वैश्विक प्रसार के लिए यह बड़ा मौका- ICC चीफ एक्सीक्यूटिव

ICC चीफ एक्सीक्यूटिव मनु शॉनी ने कहा, "महिला क्रिकेट को वैश्विक रूप से बढ़ावा देने के लिए कॉमनवेल्थ में क्रिकेट हमारे लिए एक बड़ा मौका है। पिछले कुछ सालों में हमने जो सफलता हासिल की है उसे बनाए रखने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।" शॉनी ने कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन द्वारा क्रिकेट की एंट्री के लिए किए गए मदद को लेकर उनको धन्यवाद भी कहा है। CGF के प्रेसीडेंट ने भी इसे लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है।

Advertisement

महिला क्रिकेट

लगातार सफलता हासिल कर रही है महिला क्रिकेट

पिछले कुछ सालों में महिला क्रिकेट ने लगातार सफलता हासिल की है। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में खेला गया महिला टी-20 विश्व कप काफी सफल रहा था। इसके फाइनल में 88,000 से अधिक दर्शक मैदान में पहुंचे थे जो महिला क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि थी। द्विपक्षीय सीरीज से लेकर ग्लोबल इवेंट्स तक महिला क्रिकेट ने दर्शकों को खींचना शुरु कर दिया है और इसमें लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

Advertisement