सर्जरी के बाद ट्रेनिंग पर वापस लौटे ग्रैंडहोम, इंग्लैंड दौरे पर जाने की जताई उम्मीद
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड की टीम को जून में इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके ठीक बात इंग्लैंड में ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत से खेलना है।
अपने इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने पहली ही टेस्ट टीम घोषित कर दी थी, जिसमें चोटिल कॉलिन डी ग्रैंडहोम को नहीं चुना गया था।
हालांकि, अब ग्रैंडहोम ने उम्मीद जताई है कि वह किवी टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए फिट हैं।
बयान
सर्जरी के बाद चोट में हुआ है सुधार- ग्रैंडहोम
दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए न्यूजीलैंड के टेस्ट खिलाड़ियों पर कोरोना की पहली वैक्सीन लगाई गई है।
इस बीच सर्जरी के बाद ट्रेनिंग पर लौटे ग्रैंडहोम ने कहा, "मैंने एंकल की सर्जरी करवाई थी, जो कि अब वास्तव में अच्छा लग रहा है और यह पहले से बेहतर हो रहा है। ऐसा लगता है कि मेरी चोट में सुधार हो रहा है और मुझे जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी के लिए भी तैयार होना चाहिए।"
जानकारी
ऐसा रहा है ग्रैंडहोम का टेस्ट करियर
मार्च 2020 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले ग्रैंडहोम ने अब तक 24 टेस्ट में 37 की औसत से 1,185 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 31.63 की औसत से 43 विकेट लिए हैं।
टेस्ट टीम
इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी है न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम
केन विलियमसन की अगुवाई में एजाज पटेल की भी वापसी हुई थी। वहीं तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन नहीं चुने गए थे।
न्यूजीलैंड की 20 सदस्यीय टेस्ट टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर , टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और विल यंग।
कार्यक्रम
न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम
न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड दौरे के लिए मई के बीच में रवाना होगी। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 2 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट 10 जून से एजबेस्टन में खेला जाना तय है।
इसके बाद 18 जून से साउथहैम्पटन में WTC का फाइनल न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जाएगा। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए यह टेस्ट सीरीज महत्वपूर्ण रहने वाली है।