न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 36 साल के ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ बात करने के बाद यह फैसला लिया है। ग्रैंडहोम को हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज किया गया था। ग्रैंडहोम ने जून 2022 में कीवी टीम के लिए आखिरी मुकाबला खेला था। वह हालिया समय में लगातार चोटों से परेशान रहे थे।
बढ़ती उम्र और चोट के कारण हो रही थी कठिनाई- ग्रैंडहोम
कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने कहा कि उनकी उम्र लगातार बढ़ती जा रही है और चोटिल होने के कारण उनके लिए ट्रेनिंग करना कठिन होता जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, "मेरा परिवार बढ़ रहा है और मुझे समझना होगा कि क्रिकेट के बाद मेरा भविष्य क्या होगा। 2012 में डेब्यू करने के बाद से कीवी टीम के लिए खेलने का मौका मिलते रहना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। "
घरेलू क्रिकेट में खेलते रहना चाहते हैं ग्रैंडहोम
भले ही ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट खेलते रहना चाहते हैं। इसके लिए वह जल्द ही नॉर्थर्न डिस्ट्रिक्ट के साथ बात करेंगे कि जब वह उपलब्ध रहें तो उन्हें मौका मिले। ग्रैंडहोम ने कहा, "मैंने साथी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टॉफ और विपक्षियों के साथ जिंदगी भर रहने वाली दोस्ती बनाई है और इस चीज को मैं अपने पूरे जीवन याद करता रहूंगा।"
टेस्ट में काफी अहम रहा ग्रैंडहोम का प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में ग्रैंडहोम कीवी टीम के विजेता खिलाड़ी रहे। उन्होंने 29 मैचों में लगभग 39 की औसत के साथ 1,432 रन बनाए तो वहीं 49 विकेट भी हासिल किए। वह कीवी टीम की 18 टेस्ट जीत में शामिल रहे थे। टेस्ट में ग्रैंडहोम ने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाए हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में कीवी टीम को चैंपियन बनाने में ग्रैंडहोम का अहम रोल था।
न्यूजबाइट्स प्लस
45 वनडे मैचों में ग्रैंडहोम ने 742 रन बनाने के अलावा 30 विकेट भी हासिल किए हैं। 2019 क्रिकेट विश्व कप में उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। 41 टी-20 मैचों में उन्होंने 503 रन बनाए हैं और 12 विकेट अपने नाम किए हैं।