Page Loader
कोका-कोला ने ICC के साथ साझेदारी को 8 साल बढ़ाया, अब 2031 तक जुड़ा रहेगा ब्रांड
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था वनडे विश्व कप 2023 (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

कोका-कोला ने ICC के साथ साझेदारी को 8 साल बढ़ाया, अब 2031 तक जुड़ा रहेगा ब्रांड

Dec 26, 2023
07:19 pm

क्या है खबर?

कोका-कोला ने मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ अपनी साझेदारी को 8 साल के लिए बढ़ाया है। कोका-कोला ICC के साथ सबसे लंबे समय तक जुड़ा रहने वाला ब्रांड बन गया है। कोका-कोला और ICC की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ICC मुख्यालय में दोनों ने यह साझेदारी 2031 के अंत तक बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। कोका-कोला अब ICC के साथ सबसे लंबे समय 13 वर्ष (2019-2031) तक जुड़े रहने वाला ब्रांड बना।

जानकारी

इससे पहले किया था 4 साल का करार

इस समझौते में 2031 के अंत तक ICC क्रिकेट विश्व कप, ICC टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी सहित सभी पुरुषों और महिलाओं के आयोजनों के लिए साझेदारी शामिल है। इससे पहले 2019 में कोका-कोला और ICC के बीच 4 साल की साझेदारी हुई थी।

बयान

अनुराग दहिया ने कही ये बात

मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अनुराग दहिया ने कहा, "यह दीर्घकालिक सहयोग खेल के लिए रोमांचक संभावनाओं से भरे एक नए व्यावसायिक युग की शुरुआत है। USA और वेस्टइंडीज में पुरुष टी-20 विश्व कप और महिला संस्करण नजदीक होने के साथ हम अभूतपूर्व वैश्विक विकास और जुड़ाव के लिए तैयार हैं। यह साझेदारी न केवल हमारे खेल के विस्तार का जश्न मनाती है बल्कि दुनिया भर में हमारे प्रशंसकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए नवीन अवसरों का भी वादा करती है।"

बयान

ब्रैडफोर्ड रॉस ने कही ये बात

कोका-कोला के ग्लोबल स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट मार्केटिंग एंड पार्टनरशिप के उपाध्यक्ष ब्रैडफोर्ड रॉस ने कहा, "खेल में लोगों को एकजुट करने की अपार शक्ति होती है। दुनिया में क्रिकेट को लेकर जो उत्साह है, यह साझेदारी हमें अपने ब्रांड को उसके साथ जोड़ने का अवसर प्रदान करती है। हम अपने विविध पोर्टफोलियो के साथ उपभोक्ताओं को प्रसन्न करना जारी रखने और प्रशंसकों के लिए अद्वितीय अनुभव बनाने का प्रयास करते हैं।"