कोहली को सब कुछ करने की आजादी देने के सवाल पर CoA चीफ का बड़ा खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसमें टीम के कप्तान विराट कोहली का काफी बड़ा योगदान है। इसके बावजूद, अनिल कुंबले का कोच के पद से हटना और रवि शास्त्री की दुबारा से नियुक्ति होने पर, विराट कोहली की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। क्या CoA कोहली को सब कुछ करने की छूट दे रही है? इस सवाल का जवाब खुद CoA चीफ विनोद राय ने दिया। आइये जानते है पूरी खबर।
कोहली को ठहराया गया था विश्व कप की हार का जिम्मेदार- राय
CoA चीफ राय का कहना है कि जब कोई टीम खराब प्रदर्शन करती है तो सारी गलतियों के लिए कप्तान को जिम्मेदार ठहरना सही नहीं है। राय ने यह भी कहा कि टीम में लगातार जांच-परख किया जाना अच्छी बात है। उन्होंने आगे कहा, "बंद दरवाजों में हमने काफी सलाह किया था और यदि किसी को लगता है कि विश्व कप में हार के लिए कोहली को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया को वे गलत हैं।"
कुंबले के कॉन्ट्रैक्ट में नहीं था एक्सटेंशन
CoA चीफ से लगातार सवाल किए जा रहे थे कि क्या कोहली की मर्जी के कारण ही कुंबले को हटाकर शास्त्री को कोच बनाया गया है। इस सवाल के जवाब में राय ने कहा, "जब हमने अपना पद संभाला और अप्रैल 2017 में IPL मैच के लिए हैदराबाद में थे तब कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट हमारे सामने आया था जिसमें समाप्त होने के बाद बढ़ाने का विकल्प नहीं था।"
ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ इससे फर्क नहीं पड़ता- राय
राय ने आगे कहा कि ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ इससे फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन यदि हम कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाना भी चाहते तो कैसे बढ़ाते? उन्होंने एक्सप्लेन करते हुए कहा, "मैं कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के पक्ष में था, लेकिन तब जबकि कमेटी इसके लिए सहमत हो। नियम से चलते हुए हमने नए आवेदन मंगाए और इंटरव्यू लेकर सही व्यक्ति का चुनाव किया।"
कोच के रूप में शास्त्री ने अच्छा काम किया है- राय
राय ने शास्त्री के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा, "उन्होंने टीम को फिट रखा है, लगातार फाइट कर रहे हैं और मेरे हिसाब से कोच के रूप में उनका काम काफी शानदार रहा है।"